GoldFish का Scientific नाम क्या है?

नमस्कार दोस्तों! स्वागत है आपका Techly360 हिंदी ब्लॉग में. और आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की GoldFish Ka Scientific Naam Kya Hai? इससे पहले आपके मन में यह सवाल भी आया होगा की आख़िरकार यह गोल्डफिश क्या होता है? तो in सभी सवालो के जवाब आज हम इस पोस्ट में जानेंगे. तो इस आर्टिकल को निचे पढ़ते रहिये.

क्या आपको पता है की आपके जैसा बहुत सारे लोग गूगल पर ओके गूगल या हेलो गूगल गोल्डफिश का साइंटिफिक नाम क्या है? ऐसे कीवर्ड्स को सर्च करते है. यह डेटा Google के एनालाइज डाटा रिपोर्ट से प्राप्त हुआ है. साथ ही बहुत सारे लोग गोल्डफिश का वैज्ञानिक नाम क्या होता है ऐसा भी सर्च करने में लगे है.

GoldFish Ka Scientific Naam Kya Hai

GoldFish का Scientific नाम क्या है?

So दोस्तों अगर आपको भी नही पता है की गोल्डफिश का साइंटिफिक नाम क्या है? तो मैं आपको बता दूं की GoldFish का Scientific नाम Carassius auratus (कारासियस औराटस) है. गोल्डफिश दुनिया की सबसे ज्यादा पालतू बनाए जाने वाली मछली है. साथ ही इस मछली को सबसे ज्यादा एक्वैरियम में रखे जाने वाले मछली का ख़िताब भी प्राप्त है.

आपके जानकारी के लिए बता दूं की इस पालतू सुनहरीमछली (गोल्डफिश) की कई अलग-अलग किस्में धरती पर मौजूद हैं. इस GoldFish की पहचान सर्वप्रथम यूरोप में 17वी शदी के शुरुआत में हुई थी. वही इस गोल्डफिश की आयु अधिकतम 40 वर्ष की होती है.

इसे भी पढ़े – इंसान का बायोलॉजिकल नेम क्या है?

पालतू गोल्डफिश (GoldFish) की किस्में

जैसा की मैंने आपको उपर गोल्डफिश का वैज्ञानिक नाम क्या है के बारे में बताया. तो अब मैं आपको इस गोल्डफिश के अलग अलग किस्मो के बारे में यानि की गोल्डफिश के अलग अलग प्रजातियों के बारे में बताऊंगा. तो निचे मैंने निम्नलिखित गोल्डफिश के करीब 17 किस्मो के नाम उपलब्ध करवाया है.

  • आम सुनहरीमछली
  • काले मूर
  • बब्ल आई
  • दिव्य आंखें
  • धूमकेतु (कोमेट)
  • फैनटेल (पंखे नुमा पूंछ वाली)
  • सिंह मस्तिष्क
  • ओरानडा
  • पर्लस्केल
  • पोमपोम
  • रयुकिन
  • शुबनकिन
  • दूरबीन आंख
  • रैनचु
  • पांडा मूर
  • वेलटेल
  • तितली पूंछ


इन्हें भी पढ़े:-


निष्कर्ष: So दोस्तों आपको यह GoldFish Ka Scientific Naam Kya Hai का आर्टिकल कैसा लगा. निचे हमे कमेंट करके जरुर बताये. साथ ही इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया जैसे Facebook, Twitter और Whatsapp पर शेयर जरुर करे.

Comments are closed.