Corona Caller Tune कैसे बंद करे? Jio, Airtel, Vodafone Idea (VI), BSNL में कोरोना कॉलर ट्यून बंद करने का नम्बर

नमस्कार दोस्तों! स्वागत है आपका Techly360.com Hindi ब्लॉग में| तो इस ब्लॉगपोस्ट में हम जानेंगे की Corona Caller Tune Kaise Band Kare और साथ ही जानने की कोशिश करेंगे Jio, Airtel, Vodafone Idea (VI), BSNL में कोरोना कॉलर ट्यून बंद करने का नम्बर के बारे बारे| क्योकि ऐसे इस टॉपिक पर अधिक जानकारी के लिय आपको निचे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा|

क्या आप भी अब इस कोरोना कॉलर ट्यून से परेशान हो चुके है? और आप अब Mobile Number से Corona Caller Tune Remove करने का Deactivate Code ढूंढ रहे है| तो इस पुरे आर्टिकल में मैंने जिओ, एयरटेल, वोडाफोन आईडिया (VI) और बीएसएनएल के ट्यून को बंद करने का तरीका बताया है|

Also ReadCarryMinati PUBG ID Name

Corona Caller Tune Kaise Band Kare, Remove Corona Caller Tune in Jio, Remove Corona Caller Tune in Airtel, Remove Corona Caller Tune in Vodafone Idea (VI), Remove Corona Caller Tune in BSNL, Corona Caller Tune Deactivate Code

कोरोना कॉलर ट्यून क्या है – Corona Caller Tune in Hindi

Corona Caller Tune जब से भारत में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लगा है तब से आप किसी को कॉल करते है तो आपको Ring से पहले एक कॉलर ट्यून सुनाई देता है| और इस कॉलर ट्यून को हम Corona Virus Caller Tune in Hindi के नाम से जानते है|

यह Corona Caller Tune आपको भारत के अलग अलग भाषाओ जैसे Hindi, Bengali, Tamil, Punjabi, Gujarati, Marathi, Odia जैसे बहुत से अन्य भाषाओ में मौजूद है|

आप जितनी बार किसी को किसी भी Network के सिम कार्ड से कॉल करेंगे तो आपको कोरोनावायरस की हेल्लो ट्यून जरुर से सुनाई देता है| अब तो इस एक ही कॉलर ट्यून को सुनते सुनते सभी लोग परेशान हो चुके है|

और अब लोग Corona Caller Tune Deactivate Code Search कर रहे है| ताकि वे लोग अपने किसी भी सिम कार्ड में कोरोनावायरस कॉलर ट्यून बंद करने का तरीका अपना सके|

इन्हें भी जरुर पढ़े!

Corona Caller Tune Kaise Band Kare

अब तक आप भी इस कोरोनावायरस कॉलर ट्यून से परेशान होकर अब Corona Caller Tune Remove करने की सोच रहे होंगे| इन्टरनेट और YouTube पर भी आपने इसके बारे में जरुर से सर्च किया होगा|

तो अगर आप चाहते है की आपके सिम नंबर से कोरोनावायरस कॉलर ट्यून रिमूव हो जाये तो निचे मैंने कुछ नेटवर्क कम्पनी जैसे जियो, एयरटेल, आईडिया से कोरोना वायरस कॉलर ट्यून हटाने का तरीका बताया है|

अब आप किस कम्पनी का सिम कार्ड इस्तेमाल करते है, इसके अनुसार निचे मैंने कुछ Steps बताये है| बस आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना है| और आप आसानी से Corona Caller Tune Remove कर सकते है|

Remove Corona Caller Tune in Jio

अगर आप एक जिओ उपभोक्ता (Jio User) है तो अब आपका भी एक ही सवाल है की Jio Me Corona Caller Tune Kaise Hataye? और शायद आप भी इस कॉलर ट्यून से परेशान है| तो निचे दिए गये 3 Steps को फॉलो करे और अपने जिओ मोबाइल नंबर से कोरोना कॉलर ट्यून हटाये|

इंडिया में जिओ यूजर अब सबसे ज्यादा है| और जितने भी यूजर है वो सभी के सभी लोग परेशान है इस कोरोनावायरस वाले हेल्लो ट्यून से परेशान रहकर ही Corona Caller Tune Stop Code for Jio ढूंढ रहे है|

  • Phone में message application को open करे.
  • अब आप message में Send “STOP” लिखे.
  • Message को इस 155223 पर send कर दे आपका caller tune बंद हो जायेगा.

Remove Corona Caller Tune in Airtel

Airtel भारत के सबसे पुराने और सबसे ज्यादा Users वाले Telecom Company में से एक है| लेकिन जब अब कोरोना वायरस का प्रकोप पुरे भारत में है तो भारत सरकार द्वारा जारी की गयी गाइडलाइन्स के अनुसार एयरटेल को भी कोरोनावायरस कॉलर ट्यून का प्रसारण करना पड़ रहा है|

तो ऐसे में लोग अब मुझ पूछ रहे है की Airtel Me Corona Caller Tune Kaise Band Kare? तो इसके लिए मैंने नीच Corona Virus Caller Tune Remove Code Step by Step बताया है| आपको सिर्फ इन Steps को फॉलो करना है|

  • Phone का dialer open करे.
  • ये *646*224# number डायल करे.
  • अब आप 1 Press कर दे.

Remove Corona Caller Tune in Vodafone Idea (VI)

Corona Caller Tune Deactivate Code Idea Vodafone: हाल में ही आईडिया और वोडाफोन दोनों टेलिकॉम कम्पनीयो का Merge सफलतापूर्वक हो चूका है| तो अब Vodafone और Idea एक साथ मिलकर VI Telecom के नाम से शुरू हो चूका है|

तो अगर अब तक आप वोडाफोन या आईडिया यूजर थे तो अब आप VI User है| लेकिन परेशानी यह है की कैसे VI Sim से Corona Caller Tune Remove कैसे करे? तो आपको बस निचे सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना है और आपका कॉलर ट्यून हट जाएगा|

  • Message application को open करे.
  • Message में लिखे “CANCT”
  • अब आप इस message को 144 पर send कर दे.

Remove Corona Caller Tune in BSNL

How to Cancel Corona Caller Tune in BSNL: बीएसएनएल भारत का सरकारी टेलिकॉम कंपनी है| और इस कंपनी के भी यूजर बहुत बड़ी तादात में है| और ऐसे में जब बीएसएनएल उपभोक्ता भी कोरोनावायरस हेल्लो ट्यून सुन सुन कर पक चुके है| तो अब लोग पुछ रहे है की BSNL Me Corona Caller Tune Stop Kaise Kare?

तो नीच मैंने कुछ साधारण से स्टेप्स दे दिए है| जिन्हें आपको सिर्फ फॉलो करना है और आपके बीएसएनएल नंबर से कोरोना कॉलर ट्यून रिमूव हो जाएगा|

  • Message application को open करे.
  • Message में लिखे “UNSUB”
  • अब आप इस message को 56700 or 56799 पर send कर दे.

Conclusion– तो दोस्तों आपको यह Corona Caller Tune Remove करने का तरीका और Corona Caller Tune Kaise Band Kare का आर्टिकल कैसा लगा| निचे कमेंट करके जरुर बताये और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे|