Whatsapp Pay क्या है? और Whatsapp UPI से Payment कैसे करे?

Whatsapp Pay UPI Payment – नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका Techly360 ब्लॉग में. और आज हम इस ब्लॉग में जानेंगे Whatsapp Pay के बारे में. की “Whatsapp Pay Kya Hai” और व्हाट्सएप्प पे से पेमेंट कैसे करे? साथ ही इस व्हाट्सएप्प पे यूपीआई के बारे में सम्पूर्ण जानकारी आपके साथ साझा करेंगे.

Whatsapp एक Instant Messaging Platform है. और पूरी दुनियाभर में लोग इस Whatsapp को इस्तेमाल करते है. साथ ही सिर्फ भारत में भी लगभग 40 करोड़ से ज्यादा लोग व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल करते है. दिन पर दिन Whatsapp अपने Application में नये नये Features जोड़ता जा रहा है.

Whatsapp Pay Kya Hai, What is Whatsapp Pay in Hindi, Features of Whatsapp Pay, Send Money Using Whatsapp Pay

Whatsapp Pay क्या है – What is Whatsapp Pay in Hindi

Whatsapp Pay Kya Hai – व्हाट्सएप्प पे Whatsapp का नया फीचर है. इस Feature की मदद से हम आसानी अब Whatsapp की मदद से ही किसी को Payment कर सकते है. Whatsapp Pay UPI (Unified Payment Interface) पर आधारित पेमेंट वाला फीचर है.

UPI को भारत में भारत के प्रधानमंत्री माननीय Narendra Modi द्वारा शुरू किया गया था. UPI को Digital India तहत आरम्भ किया गया था. अब तक भारत में यूपीआई से संबधित बहुत से Applications जैसे PayTM, Google Pay, PhonePe, MobiKwik पहले से मौजूद है.

Whatsapp Pay को भारत में 2 साल पहले ही Beta Testing के लिए लांच कर दिया गया था. और अब नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने Whatsapp को UPI पर Live जाने की इजाजत दे दी है. व्हाट्सएप्प पे भारत के सबसे Popular Banks SBI, HDFC, ICICI, और Axis Bank के साथ सभी अन्य दुसरे UPI Enbale Banks को सपोर्ट करता है.

Whatsapp Payment India Launch Date

क्या आपको पता है की भारत में whatsapp सन् 2009 को ही लांच किया गया है. लेकिन जब बात Whatsapp Pay Kya Hai की तो भारत में February 2018 को ही बीटा टेस्टिंग के लिए लांच किया गया था. लेकिन अब NPCI द्वारा Approval मिलने के बाद ऑफिशियली लांच (Roll Out) कर दिया गया है. परन्तु व्हाट्सएप्प पे सभी के लिए January 1, 2021 से उपलब्ध हो जाएगा.

व्हाट्सएप्प पे के फीचर्स – Features of Whatsapp Pay in Hindi

Whatsapp Payment के Launch होने के बाद हम सभी लोग व्हाट्सएप्प पेमेंट के फीचर्स के बारे में जानने के लिए उत्सुक है. और ऐसे में मैंने निचे आपको लिए Whatsapp पे फीचर की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में उपलब्ध करवाया है.

  • पहले चरण में Whatsapp Pay को 10 Million लोग इस्तेमाल कर पाएंगे.
  • व्हाट्सएप्प पे यूपीआई की मदद से 1 दिन में 1 लाख रु सेंड कर सकते है.
  • अगर आप Whatsapp का Use करते है तो UPI Transaction के लिए दुसरे एप्प्स का इस्तेमाल नही करना होगा.
  • Whatsapp के अनाउंसमेंट के अनुसार whatsapp Pay में आने वाले दिनों में Offers दिए जायेंगे.
  • व्हाट्सएप्प पे एक सुरक्षित और सिक्योर UPI Payment System है.
  • व्हाट्सएप्प पे अब तक का सबसे सरल पेमेंट सिस्टम माना जा रहा है.
  • Whatsapp Pay अब Android और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है.

व्हाट्सएप्प पे से Payment कैसे करे – How to Pay with Whatsapp

अब तक हमने व्हाट्सएप्प पे क्या है और इसके क्या क्या फीचर्स है. इन सभी चीजों के बारे में हमने पूरी जानकारी ले ली है. लेकिन अब हम जानेंगे की “Whatsapp Pay Kya Hai को Bank Account से Link Kaise करे” और “Whatsapp Pay Account Kaise Banaye” के बारे में. यानि की अब जानेंगे व्हाट्सएप्प पे से पेमेंट कैसे करे. तो निचे दिए गये स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करे.

  • सबसे पहले आपको अपने Whatsapp App को अपडेट कर लेना है.
  • अब WhatsApp की Setting में जाकर Payment ऑप्शन पर टैप करना होगा.
  • इसके बाद Add New Account ऑप्शन को सेलेक्टर करना होगा, जो बैंक अकाउंट के ऊपरी हिस्से पर मौजूद रहता है.
  • अब Accept ऑप्शन पर टैप करना होगा और दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ना होगा.
  • इसके बाद SMS से वेरिफिकेशन प्रक्रिया का चुनाव करना होगा.
  • इसके बाद UPI लिंक्ड प्रोसेस को शुरू करने के लिए भेजे जाने वाले निर्देशों को फॉलो करना होगा.
  • इसके अगले टैब पर आपको बैंक अकाउंट चुनने का मौका मिलेगा और इसके बाद आपको UPI Pin Set करना है.
  • इसके बाद आपका WhatsApp payment फीचर शुरू हो जाएगा.
  • अगर आपका बैंक अकाउंट रजिस्टर्ड WhatsApp नंबर से लिंक है, तो आप एक मैसेज भेजेंगे और आपका UPI सेटअप पूरा हो जाएगा, जो आपकी स्क्रीन पर नजर आने लगेगा.

How to Send Money Using Whatsapp Pay in Hindi

तो अब बहुत से Blog Readers मुझसे ये पूछते रहते है की Whatsapp से पैसा कैसे भेजे? यानि की जैसे हम Phonepe से पैसा भेजते है. ठीक उसी प्रकार से Whatsapp Pay से Transaction कैसे करे. तो इसके लिए भी मैंने निचे कुछ स्टेप्स उपलब्ध करवा दिया है. अगर आप इन Steps को फॉलो करते है तो आप बड़ी आसानी से Whatsapp Pay Kya Hai के जरिये पैसो की लेन-देन कर पाएंगे.

  1. व्हाट्सएप्प पे से पैसे सेंड करने के लिए सबसे पहले आपको अपना Whatsapp Open करना है.
  2. अब आपको उस Contact को ओपन करना है जिसे आप Money Send करना चाहते है.
  3. निचे आपको अटैच आइकॉन पर क्लिक करते ही Gallery, Contact के साथ Payment का आप्शन दिखेगा.
  4. Payment आप्शन पर क्लिक करते ही आपको जितना पैसा सेंड करना है उतना टाइप करे.
  5. अब आपको Next करके आपके द्वारा बनाई गये UPI Pin Type करना है.
  6. अब आपको पैसा क्यों सेंड कर रहे है, Remark Box में लिखे और सेंड कर दे.
  7. अभी पैसा सफलतापूर्वक दुसरे के Account में पहुच चूका है.


निष्कर्ष – So दोस्तों आपको यह Whatsapp Pay क्या है? और Whatsapp UPI से Payment कैसे करे? का आर्टिकल कैसा लगा. निचे कमेंट करके जरुर बताये और अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे.