Laptop Me IPL Kaise Dekhe: लैपटॉप में आईपीएल कैसे देखे

Laptop में IPL कैसे देखे?

Laptop Me IPL Kaise Dekhe: नमस्कार दोस्तों! स्वगात् है आपका Techly360 हिंदी ब्लॉग में. और आज के इस नये ब्लॉग पोस्ट में जानेंगे की लैपटॉप में आईपीएल कैसे देखे? वैसे आपको बता दूं की इस बार IPL 9 April से शुरू हो रहा है. और पहला Vivo IPL 2021 Mumbai Indians और Royal Challengers Bangalore के बिच शाम 7:30 बजे खेला जाएगा.

और ऐसे में आपको पता ही होगा की IPL 2021 हम Hotstar पर आसानी से देख सकते है. लेकिन Hotstar का इस्तेमाल लगभग लोग अपने Smartphone में करते है. जिससे की लोग बहुत ही आसानी से Free में IPL कैसे देखे 2021 जैसे सवालों से मुक्ति पा लेते है.

इसे भी पढ़े: डीडी फ्री डिश में आईपीएल कैसे देखें?

Laptop में IPL कैसे देखे?

Laptop Me IPL Kaise Dekhe: लैपटॉप में आईपीएल कैसे देखे
Laptop Me IPL Kaise Dekhe

So दोस्तों अगर आपके पास एक Laptop है. और आपके मन में एक सवाल चल रहा है की Laptop Me IPL Free Me Kaise Dekhe? तो इसके लिए मैंने आपको कुछ स्टेप्स बताया है. जिसकी मदद से आप आसानी अपने लैपटॉप में फ्री आईपीएल २०२१ देख सकते है?

इसे भी पढ़ेथोप टीवी डाउनलोड कैसे करें

1. HotStar का सब्सक्रिप्शन ले: सबसे पहले आपको हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. इसके लिए आपको बहुत सारे अलग अलग प्लान्स जैसे Hotstar VIP – रु 399/Year, Hotstar Premium – रु 1499/Year और Hotstar Premium – रु 299/Month देखने को मिल जाता है.

2. Laptop में Chrome Browser खोले: Hotstar सब्सक्रिप्शन लेने के बाद आपको अपने लैपटॉप में Google Chrome Browser ओपन करना है. अब आपको गूगल में Hostar सर्च करके Hotstar की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करना है.

3. Hotstar में लॉग इन करे: लैपटॉप में हॉटस्टार वेबसाइट ओपन करने के बाद आपको लॉग इन करना है. इसके लिए आपने जिस Mobile Number या Email ID से Hotstar Subscription लिया था. उस मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के माध्यम से लॉग इन करके.

4. Live IPL सेक्शन में जाए: हॉटस्टार में हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन के साथ लॉग इन करने के बाद आपको या तो Homepage पर Live IPL Today 2021 का आप्शन मिल जाएगा. या तो आपको स्पोर्ट्स के सेक्शन के जाना होगा. यहाँ पर आपको आज का आईपीएल मैच लाइव पर क्लिक करना है.

5. अब Live IPL देखे: जब आप Today IPL Match Live पर क्लिक करते है, तो शाम 7:30 बजे या दोपहर की आईपीएल मैच लाइव तुरंत ही स्ट्रीम होने लगेगा. और आप आसानी से अपने लैपटॉप में आईपीएल मैच देख सकते है.

इसे भी पढ़ेIPL T20 live कैसे देखे फ्री में?

FAQ

आईपीएल का पहला मैच किसका है 2021

आईपीएल का पहला मैच मुंबई इंडियन्स (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बिच होगा.

आईपीएल 2021 कब शुरू होगा?

IPL 2021 9 अप्रैल 2021 को शाम 7:30 बजे शुरू होगा.

आईपीएल में कितने टीम है 2021

आईपीएल २०२१ में आपको 8 Team देखने को मिल जाएगा.

निष्कर्ष: So दोस्तों आपको यह लैपटॉप में आईपीएल कैसे देखे: Laptop Me IPL Kaise Dekhe का आर्टिकल कैसा लगा. निचे कमेंट करके अपनी राय जरुर दे. साथ ही अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को जरुर शेयर करे.

Similar Posts