डीडी फ्री डिश में आईपीएल कैसे देखें?

नमस्कार दोस्तों, कैसे है आप और स्वगात् है आपका Techly360 हिंदी ब्लॉग में. और आज हम इस फ्रेश आर्टिकल में जानेंगे की डीडी फ्री डिश में आईपीएल कैसे देखें? और साथ ही यह भी जानेंगे की फ्री में आईपीएल देखने के तरीको के बारे में. वैसे तो अब तक Internet पर बहुत सारे आर्टिकल्स पहले से मोजूद है.

आजकल भारत के लगभग सभी घरो में TV और DD Free Dish मौजूद है. DD का Full Form Door Darshan होता है. लेकिन लगभग लोगो को नही पता है की DD Free Dish Me IPL Kaise Dekhe? तो चलिए हम निचे जानते है की आखिरकार डीडी फ्री डिश में आईपीएल देखने के कौन कौन से तरीके है.

DD Free Dish Me IPL Kaise Dekhe

डीडी फ्री डिश में आईपीएल कैसे देखें?

DD Free Dish Me IPL Kaise Dekhe – सबसे पहले मैं आपको बता देना चाहता हूँ की हम या आप डीडी फ्री डिश में आईपीएल नही देख सकते है. इसके बहुत सारे कारण मौजूद है. जिनके बारे में हम निचे विस्तारपूर्वक जानेंगे. क्योकि आपको पता होना चाहिए की फ्री डिश में हमे सिर्फ और सिर्फ फ्री चैनल्स ही देखने को मिलते है.

और आईपीएल 2021 की जितने भी लाइव मैच होते है. ये सभी के सभी Premium Live Streaming होती है. अभी के समय में आईपीएल की स्ट्रीमिंग Broadcast Copyright Star Media के पास है. और हम Hotstar या किसी अन्य Star Sports के चैनल्स की मदद से आईपीएल देख पते है.

और Hotstar पर IPL देखने के लिए हमे hotstar की सब्सक्रिप्शन भी लेनी होती है. और Star Sports की Channels भी देखने के लिए हमे Recharge करवाना होता है. इसका मलतब होता है की फ्री डिश में ये सभी चैनल्स उपलब्ध नही है. यानि की हम आईपीएल फ्री डिश में नही देख सकते है.

Kya DD Free Dish Par IPL Aayega?

क्या डीडी फ्री डिश पर आईपीएल आएगा – इस सवाल का जवाब लोग इन्टरनेट पर अब भी ढूंढ रहे है. लेकिन अब आपके सवाल के जवाब मिल जायेंगे इस पोस्ट में. तो आपको बता देना चाहता हूँ की यह मुमकिन जरुर है की हम डीडी फ्री डिश में आईपीएल देख सकते है. लेकिन यह तभी मुमकिन है जब Star Sports की कोई चैनल फ्री डिश में add किया जाये.

फ्री डिश में आईपीएल देखने के लिए क्या करे?

मैंने आपको शुरुआत में ही कहा था की फ्री डिश में आईपीएल देखना मुमकिन नही है. लेकिन अगर आप सच में आईपीएल के दीवाने है और आईपीएल देखना चाहते है अपने घरेलू टीवी में. तो आपको सबसे पहले Dish TV, Tata Sky या अन्य कोई दूसरा डिश जिसमे Star Sports के premium channels दिखे. उन्हें खरीदे. फिर आपको इस डिश को सेटअप करने के बाद Recharge करे. ऐसे करके आप घर बैठे ही आईपीएल डिश में देख सकते है.

फ्री डिश में आईपीएल किस चैनल पर आएगा?

जैसा की मैंने आपको बताया है की डीडी फ्री डिश पर आईपीएल देखना मुमकिन नही है. लेकिन कुछ लोग सर्च इंजन पर सर्च करते है की “Free Dish Me IPL Kis Channel Par Aayega”? तो आपको बता दूँ की अगर आपको आईपीएल ही देखना हो तो आपको Hotstar की सब्सक्रिप्शन या Paid Star Channel लेना होगा. और फ्री डिश में किसी भी चैनल पर आईपीएल नही आता है.

Conclusion

So दोस्तों आपको यह (डीडी फ्री डिश में आईपीएल कैसे देखें?) DD Free Dish Me IPL Kaise Dekhe 2021 | Watch IPL for Free का आर्टिकल कैसा लगा. निचे कमेंट करके जरुर बताये. साथ इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे.