Beeper App क्या है? Beeper Messaging App in Hindi

नमस्कार दोस्तों! स्वगात् है आपका Techly360 हिंदी ब्लॉग में. और आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे की Beeper App Kya Hai? और इसके साथ ही जानेंगे बीपर एप्प के फायदे के बारे में. वैसे आजकल इन्टरनेट पर एक से बढकर एक एंड्राइड और iOS एप्लीकेशन मौजूद है.

वही बात करे आज के समय में Social Media की, तो पिछले कुछ वर्षो में हमे सोशल मीडिया की बूम देखने को मिला है. आजकल एक छोटे बच्चे से लेकर बड़े बुजुर्गो तक सभी सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर, और शेयरचैट पर एक्टिव है.

Beeper App Kya Hai? Beeper Messaging App in Hindi

Beeper App Kya Hai – What is Beeper Massaging App in Hindi

अगर आपको नही Beeper App क्या है? तो मैं आपको बता दूँ की Beeper एक All in One Massaging App है. साथ ही यह एप्लीकेशन Android और iOS दोनों प्लेटफार्म को सपोर्ट करता है. आल इन ओवन इसीलिए क्योकि इस बीपर एप्प में आपको अब तक कुल 15 एप्प्स एक साथ इस्तेमाल करने को मिल जाता है.

वही खबरों के अनुसार आपको बता दूँ की इस Beeper App में Whatsapp और Skype समेत आपको कुल 13 और Apps आपको Build-in मिलता है. यानि की अगर आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते है तो आपको बाकि 15 Heavy Apps अपने फ़ोन में इनस्टॉल नही करना होगा.

Beeper Massaging App Owner Name

तो अब तक हमने इस बीपर एप्प के बारे में जानकारी प्राप्त की है. तो क्या आप नही जानना चाहेंगे की इस इस Beeper App का Founder और CEO कौन है? तो मैं आपको बता दूँ की Beeper Application का मालिक “Eric Migicovsky” है.

Beeper App Release Date

वही जब बात आती है की आखिरकार यह बीपर एप्प कब रिलीज़ हुआ. यानि की इस Beepar App Release Date क्या है? तो मैं आपको बता दूँ की यह बीपर एप्प January 2021 में रिलीज़ किया गया था.

Beeper App किस देश का है?

List of Social Media Platforms in Beeper App

निचे मैंने ऐसे 15 Apps की सूचि उपलब्ध कराया है. जो एप्प्स आपको इस Bepper Android Apps में मौजूद है.

  • Whatsapp
  • Facebook Messenger
  • iMessage
  • Android Messages (SMS)
  • Telegram
  • Twitter
  • Slack
  • Hangouts
  • Instagram
  • Skype
  • IRC
  • Matrix
  • Discord
  • Signal
  • Beeper network

क्या Beeper Application Free है?

तो सबसे पहले मैं आपको बता देना चाहता दूँ की यह बीपर एप्प बिलकुल भी फ्री नही है. इस एप्प ले लिए आपको Monthly Subscription लेना होगा. तो ऐसे में एक महीने का चार्ज इसके लिए 10$ का है. तो अगर आप एक भारतीय है तो आपको करीब करीब 750 रु एक मैंने के लिए देना होगा.


इन्हें भी पढ़े-


निष्कर्स – So दोस्तों आपको यह Beeper App क्या है? Beeper Massaging App Review का आर्टिकल कैसा लगा. निचे कमेंट करके हमे जरुर बताये. और साथ i इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे.