नमस्कार दोस्तों! स्वगात् है आपका Techly360 हिंदी ब्लॉग में. और आज इस आर्टिकल में जानेंगे की FauG Game Download कैसे करे? क्या आपको पता है की हम इस FAU-G Game APK Android और iOS के लिए भी डाउनलोड कर सकते है.
साथ ही जानेंगे की क्या हम FauG Game Download APKPure Link से भी डाउनलोड करके खेल सकते है? वैसे आजकल इन्टरनेट पर इस फौजी गेम का लिंक डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. तो फिर क्या हम इसे प्लेस्टोर की मदद से भी खेल सकते है? सभी बातो को हम जानेंगे!
Table of Contents
फौजी गेम क्या है?
अगर आपको नही पता की FAU-G गेम क्या है? तो मैं आपको बता दूँ की FauG एक Online MultiPlayer Game है. यह पूर्ण तरीके से भारतीय यानि (Made in India) गेम है. इस गेम को भारत में pubg के बैन होने पर अनाउंसमेंट किया गया था. इस फौजी गेम Indian Game Company “nCore Game” द्वारा डेवेलोप किया गया है.
क्या आपको पता है की FauG गेम का Full Form – Fearless And United Guards होता है.
यह फौजी गेम Android और iOS दोनों Platforms के लिए उपलब्ध है. वही आपको बता दूँ की इस FauG Game की अनाउंसमेंट Famous Bollywood Actor Akshay Kumar ने की थी. यह गेम आपको एंड्राइड के लिए प्लेस्टोर और आईओएस के लिए एप्पस्टोर पर उपलब्ध है.
Game Name | Fau G – Fearless And United Guards |
Developer | Mr. Vishal Gondal |
Developer Company | nCore Games |
Platform | Android/ iOs |
FauG Download Link | Available Soon |
Game Type | Online Multiplayer |
Release Date | 26 January 2021 |

FauG Game Download कैसे करे?
तो अभी हम जानेंगे फौजी गेम डाउनलोडिंग (Fau-G गेम डाउनलोड कैसे करें) के बारे में. तो निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से एंड्राइड मोबाइल में फौजी गेम डाउनलोड कर सकते है.
- सबसे पहले एंड्राइड मोबाइल में Playstore ओपन करे.
- अब आपको उपर सर्च बॉक्स में “Fau-G” सर्च करे.
- आपके सामने पहला FauJi Game nCore वाला दिखेगा.
- अबी आपको Download Button पर क्लिक करके इनस्टॉल कर ले.
- अब आप आसानी से अपने फ़ोन में FauG गेम खेल सकते है.
Fau-G Game Download APK Beta APKPure
अब बहुत सारे दोस्तों को इस apkpure वेबसाइट के बारे में पता होगा. यह भी प्लेस्टोर की तरह है. यह भी अब faug game download apk beta version वो भी faug game download apk obb file download के साथ ही Available है. तो निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करो.
- सबसे पहले आपको APKPure की वेबसाइट पर जाना है.
- अब आप वहाँ “FauG Game APK” सर्च करे.
- अभी आपको Fauji गेम का डाउनलोड लिंक दिखेगा.
- उसपर क्लिक करके FauG APK के साथ FauG OBB Data को डाउनलोड करना है.
- अब अपने फोन में इनस्टॉल करके आसानी से खेल सकते है.
Download FauG Game for PC/Laptop/Mac (Windows 7/8/10)
अब बात आती है की हम फौजी गेम को अपने pc या computer में कैसे डाउनलोड करे? साथ ही क्या हम फौजी गेम को laptop में के सकते है? तो हाँ, आप खेल सकते है. तो निचे दिए गये स्टेप्स को आप फॉलो करे.
स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने PC या लैपटॉप में Bluestack को डाउनलोड करके इनस्टॉल करा है.
स्टेप 2: अब आपको bluestack को email id के साथ लॉग इन करना है.
स्टेप 3: अभी आपको इसमें Playstore को ओपन करके FauG Game APK Search करना है.
स्टेप 4: अब आपको इसे डाउनलोड करके इनस्टॉल करना है.
स्टेप 5: अब आप इस गेम में लॉग इन करके आसानी से इसे खेल सकते है.
Fau-G Game FAQs
Fauji Game Kitne MB Ka Hoga?
आपको बता दूँ की FauG Game की अनुमानित Size 500mb से 2 gb के बिच बताया जा रहा है.
फौजी गेम का मालिक कौन है?
आपको बता दूँ की FauJi Game का मालिक का नाम Vishal Gondal है. और वे nCore Games के Owner भी है.
FauG गेम का प्रचार किसने किया?
आपको बता दूँ की इस Fau-G Game का प्रचार बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने किया.
इन्हें भी पढ़े:-
- गेहूँ से क्या क्या बनता है?
- अमेरिका की जनसंख्या कितनी है?
- टेलीफोन का अविष्कार किसने किया?
- फेवीक्विक कैसे बनता है?
- सोनी चैनल का मालिक कौन है?
- मोबाइल रेडिएशन कैसे चेक करे?
निष्कर्ष – So दोस्तों आपको यह FauG Game Download Kaise Karen का आर्टिकल कैसा लगा. निचे कमेंट करके हमे अपनी सुझाव जरुर दे. और इस पोस्ट को शेयर जरुर करे.
