Cred का मालिक कौन है? Owner of CRED App
नमस्कार दोस्तों! स्वागत है आपका Techly360.com हिंदी ब्लॉग में. और आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की Cred का मालिक कौन है? आजकल इस क्रेड एप्प ने आईपीएल सीजन में धूम मचा के रखा है. और ऐसे में लोगो के मन में ये भी सवाल है की यह Cred App किस देश का है?
इन सभी सवालो को हम इस पोस्ट में कवर करने की कोशिश करेंगे. साथ ही हम यह भी जानेंगे की यह Cred App क्या है? अगर आप IPL Online देख रहे है. तो आपने आईपीएल के मध्यक्रम में इस Cred App के बारे में जरुर देखा होगा. तो इसके बारे में चलिए निचे जानते है.
Cred का मालिक कौन है?
So दोस्तों अगर आपको नही पता है की Cred App का मालिक कौन है? तो मैं आपको बता दूं की क्रेड एप्प के मालिक का नाम कुणाल शाह (Kunal Shah) हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दूं की ये जो “FreeCharge” एप्प है इसकी भी शुरुआत क्रेड एप्प के मालिक “कुनाल शाह” ने ही 2018 में की थी.
अंततः इस फ्रीचार्ज एप्प को Axis Bank ने खरीद लिए. इसके बाद कुणाल शाह का एक और स्टार्टअप Cred के नाम से शुरू हुआ. इस Cred App का स्थापना 2018 में ही हुई थी. और इस Cred Platform का Official Website Cred.club है.
Cred App क्या है – What is Cred App in Hindi
अब आपको बताते है की क्रेड एप्प क्या है? तो बता दूं की Cred एक Online Credit Card Bill Payment करने का App है. यह एप्प आपको Android के लिए Playstore और iOS के लिए Appstore पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है. क्रेड के अनुसार अगर आप क्रेड के जरिये क्रेडिटकार्ड का बिल भरने पर आप जित सकते आश्चर्यजनक इनाम.
परन्तु अब अप्रैल 2021 में क्रेड ने 5 नये Features अपने Cred App में लांच कर दिया है. ये पांच फीचर CRED RentPay, CRED Cash, CRED Pay, CRED Store और CRED Travel Store है. यही नही अब यह क्रेड प्लेटफार्म बहुत ही पोपुलर होता जा रहा है.
Cred App किस देश का है?
जैसा की हमने उपर पढ़ा है की Cred App के Owner/Founder और CEO कुणाल शाह है. तो अब बात आती है की Cred Application किस देश का एप्प है. लोगो के मन में ये सवाल है की क्या Cred App चीन का एप्प है? तो मैं आपको बता दूं की Cred App पूर्णतया स्वदेसी एप्प है.
इन्हें भी पढ़े:-
- Whatsapp UPI से Payment कैसे करे?
- Oxygen Concentrator क्या है?
- Jio Phone में Screenshot कैसे ले?
- Corona Caller Tune कैसे बंद करे?
- Taxaal App से पैसे कैसे कमाए?
निष्कर्ष: So दोस्तों आपको यह Cred का मालिक कौन है? Owner of CRED App का आर्टिकल कैसा लगा. निचे हमे कमेंट करके जरुर बताये. साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया जैसे Facebook, Twitter और WhatsApp पर शेयर जरुर करे.