Imgur क्या है? Imgur इस्तेमाल करने के फायदे!
नमस्कार दोस्तों! स्वगात् है आपका Techly360 हिंदी ब्लॉग में. और आज हम इस अमेजिंग आर्टिकल में जानेंगे की Imgur Kya Hai? साथ ही जानेंगे इस IMGUR इस्तेमाल करने के क्या फायदे है? और वही आपको इस पोस्ट की मदद से इस इम्गुर के बारे में सब कुछ बताने की कोशिश करूँगा.
आजकल Internet का उपयोग बहुत ही बड़ी मात्रा में किया जानें लगा है. ऐसे में इन्टरनेट पर उपलब्ध कराया जाने वाला कंटेंट जो की पब्लिशर्स द्वारा अपलोड किये जाते है. इन Contents को अपलोड करने के लिए पब्लिशर्स को Resource की जरुर होती है.
और इन रिसोर्स के लिए Hosting की जरूरत होती है. वही इस Hosting में Image के साथ साथ Videos, Files के साथ साथ और भी कुछ Digital चीज़े रख सकते है. पंरतु इन Hosting के लिए आपको Monthly और Annual बेसिस पर पैसे देने होते Hosting Company को.
परन्तु आप चाहते है की आप Internet पर अपने Images को Upload करके Free में उसका यूआरएल (URL) का इस्तेमाल करे. तो आपको निचे मैंने ऐसे ही एक फ्री प्लेटफ़ॉर्म के बारे में बताया है. जिसकी मदद से आप बिना होस्टिंग के ही फ्री में इमेज को होस्ट कर सकते है.
Imgur Kya Hai – What is Imgur in Hindi
So दोस्तों अगर आपको नही पता है की Imgur क्या है? तो मैं आपको बता दूँ की की IMGUR एक ऑनलाइन फोटो शेयरिंग प्लेटफार्म (Online Image Sharing Website) है. शायद आपको नही पता तो जान लीजिये की IMGUR एक American Company है. जो की आपको ये अपने वेबसाइट पर मुफ्त में Images Upload करने की अनुमति देता है.
अगर आप एक Blogger है तो आपको Image को Host करने के लिए Hosting की जरूरत होती है. परन्तु आपको बता दूँ, की यह Imgur वेबसाइट पर आप अकाउंट बनाके आसानी से Free में अपने Images (फोटोज) को होस्ट कर सकते है. साथ ही उस इमेज का यूआरएल इन्टरनेट पर कही भी Use कर सकते है.
वही आपके जानकारी के लिए बताना चाहूँगा की Twitter और Reddit जैसे बड़े Global Websites भी इस Imgur website का इस्तेमाल करते है. जिससे की उनके अपने कंटेंट पर ज्यादा लोड ना पड़े. तो आप भी इस वेबसाइट का इस्तेमाल बिलकुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते है.
Imgur का मालिक कौन है?
दोस्तों उपर आपने जान लिया है की Imgur Kya Hai? तो अब क्या जानकारी है की इस इम्गुर वेबसाइट का Founder और CEO कौन है? तो मैं आपको बता दूँ की Imgur Company का मालिक “Alan Schaaf” है.
इन्हें भी पढ़े:-
- Passage Indexing क्या है?
- Ezoic क्या है? इसके फायदे क्या है?
- Google Sandbox क्या है?
- Spam Score क्या है?
- Bounce Rate क्या है?
Imgur के Features – Features of Imgur
अगर आपको नही पता है की Imgur की फीचर्स और विशेषताएं क्या-क्या है? तो निचे मैंने कुछ खास features के बारे में मैंने बताया है. जिन्हें आप बिलकुल free में इस्तेमाल कर सकते है.
1. Albums – इस एल्बम फीचर को 11 अक्टूबर 2010 को imgur द्वारा दुनिया के सामने पेश किया गया. एल्बम लेआउट अनुकूलन योग्य और एम्बेड करने योग्य हैं.
2. Meme Generator – वही 26 जून 2013 से, Imgur ने एक “मेमे जेनरेटर” (Meme Generator) सेवा प्रदान की है जो उपयोगकर्ताओं को विभिन्न प्रकार की Images का उपयोग करके Custom Text के साथ छवि मैक्रोज़ बनाने की अनुमति देती है.
3. Video to GIF – जनवरी 2015 में, Imgur ने उपयोगकर्ताओं को सीधे वेबसाइट के माध्यम से GIFs बनाने के लिए वीडियो URL को लिंक करने की अनुमति दी.यह Image Editing ज्ञान की परवाह किए बिना अपने उपयोगकर्ताओं को GIFs बनाने की अनुमति देने की दिशा में सक्षम था.
4. GIFV – अक्टूबर 2014 से, Imgur ने स्वचालित रूप से अपलोड की गई एनिमेटेड GIF फ़ाइलों को WebM और MP4 वीडियो फ़ाइलों में परिवर्तित कर दिया था, जो बहुत छोटी हैं.
5. Mobile apps – मार्च और जून 2015 में Imgur ने क्रमशः iOS और Android के लिए आधिकारिक मोबाइल ऐप पेश किए.
Imgur Use करने के फायदे
आजकल किसी भी चीज़ को इस्तेमाल करने से पहले लोग उस चीज़े के बारे में जानना ज्यादा पसंद करते ई. तो इसके लिए मैंने आपको उपर बताया ई की Imgur kya hai? तो अब मैंने निचे आपके लिए Benefits of Imgur in Hindi के बारे में आपको बताया है.
- इमेज को फ्री में होस्ट कर सकते है.
- Free में Image URL Generate कर सकते है.
- यहाँ आप Unlimited Images Upload कर सकते है.
- imgur से backlink बना सकते है.
- अपलोड किया गया फोटो का क्वालिटी ख़राब नही होता.
- imgur आपको यूआरएल के सत HTML कोड भी देता है.
Imgur में Account कैसे बनाये?
दोस्तों आपको बता दूँ की अगर आप इस imgur website को इस्तेमाल करना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले इस वेबसाइट में अपना Account Create करना होगा. पंरतु लोगो को नही पता है की Imgur Me Account Kaise Banaye? तो निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करके आप फ्री में अकाउंट बना सकते है.
- सबसे पहले imgur के Official वेबसाइट imgur.com पर जाये.
- अब आपको दाये तरफ उपर Sing Up दिखेया उसपर क्लिक करे.
- यहाँ आप Facebook, Twitter, Gmail और Yahoo की मदद से लॉग इन कर सकते है.
- या आप एक Email ID की मदद से एक न्यू अकाउंट बना सकते है.
निष्कर्ष – So दोस्तों आपको यह Imgur Kya Hai और Imgur Me Account Kaise Banaye का आर्टिकल कैसा लगा. अपनी राय हमे निचे कमेंट करके जरुर बताये. साथ ही इस पोस्ट को इन्टरनेट पर शेयर जरुर करे.