नमस्कार दोस्तों! स्वागत है आपका Techly360 हिंदी ब्लॉग में. और आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे की Ezoic क्या है? और साथ ही जानेंगे की इस एजोईक के फायदे क्या है? चुकी आजकल इन्टरनेट पर यह इजोईक बहुत ही वायरल हो रहा है.
खासकरके जितने भी Bloggers है उनके द्वारा इस Ezoic के बारे में सुनने को मिल रहा है. तो निचे हम एक-एक करके इस इजोईक के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे की क्या हमे Ezoic का इस्तेमाल करना चाहिए? तो चलिए निचे जानते है और आप पढ़ते रहिये.

Table of Contents
Ezoic Kya Hai – What is Ezoic in Hindi
अगर आपको भी नही पता की Ezoic क्या है? तो मैं आपको बता दूँ की Ezoic एक Google द्वारा Certified Ad Publishing Platform है. इसका इस्तेमाल करके आप अपने वेबसाइट को आसानी से मोनेटाइज कर सकते है. साथ ही अपने ब्लॉग के माध्यम से अच्छी खासी कमाई भी कर सकते है.
यह इजोइक प्लेटफार्म सिर्फ और सिर्फ Google Adsense के साथ कार्य करता है. अगर आप अपने Google Adsense का इस्तेमाल अपने ब्लॉग को मोनेटाइज करने के लिए करते है और आपको CPC कम मिलता है. तो ऐसे में यह Ezoic आपको एक बेहतर अनुभव के साथ अच्छी कमाई प्रदान करता है.
Also Read – Passage Indexing क्या है?
Ezoic कैसे काम करता है – How Does Ezoic Works
आपको बता दूँ की एजोइक एक Artificial Intelligence के आधार पर कार्य करने वाला गूगल द्वारा सत्यापित प्लेटफार्म है. और ऐसे में यह Ezoic Website के Onwer, Brands, Publishers और Bloggers को बेहतरीन और Optimized Ads Show करवाने में काफी मदद करता है.
जब आप Ezoic को अपने Adsense के साथ Link करते है, तब यह एजोइक आपके adsense से High Quality High CPC Ads को Filter करके आपके वेबसाइट पर Show करता है. जिससे की आपको इस Ezoic Account में आपके Adsense Account के मुकाबले अत्यधिक कमाई (Earning) होती है.
Also Read – High DA PA Expired Domains List with Traffic
Ezoic इस्तेमाल करने के फायदे क्या है?
तो अब बात आती है की अगर हम अपने Adsense Account को अपने Ezoic Account के साथ Link करे. तो हमे इसके क्या क्या फायदे (Ezoic Ke Fayde) हो (Benefits of Ezoic in Hindi) सकते है? तो निचे मैंने इसके फायदे आपको निम्नलिखित बता दिए है.
- इजोईक से आपको Adsense के मुकाबले कई गुना Earning होगी.
- Ezoic आपको सबसे Optimized Ads आपके ब्लॉग पर दिखाता है.
- एजोइक द्वारा प्रदान की गई सभी Ads High CPC वाले होते है.
- आप adsense की कमाई से खुश नही है तो Ezoic के साथ जा सकते है.
- Ezoic आपको CDN उपलब्ध करवाता है. जिससे आपके ब्लॉग या वेबसाइट की speed भी बढ़ेगी.
Also Read it-
- Voice Search SEO Optimization क्या है?
- Google Sandbox Kya Hai?
- Spam Score क्या है?
- Bounce Rate क्या है?
- Google Hummingbird Update Kya Hai?
निष्कर्ष – So दोस्तों आपको यह Ezoic क्या है? और इस एजोईक के फायदे क्या है? का आर्टिकल कैसा लगा. निचे कमेंट करके जरुर बताये. और साथ ही आपको इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.

आपके द्वारा इस आर्टिक्ल में काफी अच्छी जानकारी शेयर की है, हम आपके आर्टिक्ल को पढ़ने के बाद Ezoic का इस्तेमाल करेंगे। वैल्यू देने वाला कंटैंट प्रोवाइड करवाने के लिए आपका बहुत बहुत आभार!
ye kaise pta chalta hai ki ezoic kaa approval mil chuka hai mere paas purana account h samjh nhi aa rha h ads bhi nhi sho ho rhe hain
Agar Aapko Approval Mil Jata Hai. To Aapke Email Par Mail Aayega. and Ezoic Ke Dashboard Me Bhi Dikh Jaega.
क्या हम इज़ोइक को हिंदी वेबसाइट में यूज़ कर सकते है।
Ha Aap is Ezoic Ko Hindi Blog Me Bhi Use Kar Sakte Hai.