SBI ATM (Debit) Card Block कैसे करे? 3 सबसे आसान तरीका!

SBI ATM/Debit Card Block Kaise Kare – नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका टेकली360 हिंदी ब्लॉग में. और आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे की “एसबीआई डेबिट कार्ड ब्लॉक कैसे करे” के बारे में. और यही नही मैंने इस पोस्ट में सबसे आसान तरीका यानि स्टेप्स शेयर किया है. जिसकी मदद से आप खुद से ही घर बैठे SBI ATM Card Block कर सकते है.

SBI Debit (ATM) Card क्या है?

SBI का फुल फॉर्म State Bank of India होता है. एसबीआई भारत का सबसे बड़ा बैंक है. और सबसे बड़ा बैंक होने के कारण इनके पास सबसे ज्यादा User Database है. और वही अब Digital और Easy Transactions के लिए लोग ATM Card का इस्तेमाल करने लगे है.

एटीएम आपको सभी बैंको द्वारा उपलब्ध करवाया जाता है. अगर आपके पास एक ATM Card है तो आप किसी भी Bank के ATM Machine से आसानी से कुछ मिनटो ही पैसे निकाल सकते है. एक ATM Card का Size 85.60 mm × 53.98 mm (3.370 in × 2.125 in) होता है.

एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड Fiber से बना कार्ड होता है. आजकल एटीएम कार्ड और भी ज्यादा Hi-Tech यानि की अब डेबिट कार्ड में Electronic Cheap लगा होता है. जिससे की आसानी से Wireless Transaction भी किया जा सकता है.



SBI ATM Card Block करने के 3 आसान तरीका

SBI ATM (Debit) Card Block कैसे करे? 3 सबसे आसान तरीका!

सबसे बड़ी बात यह है की आखिरकार हमे (Debit) ATM Card Block कर्ण की जरूत क्यों पड़ती है? तो मैं आपको बता दूँ की अगर आप एक एसबीआई खाताधारक है और आप SBI ATM Card का भी उसे करते है. और ऐसे में आपका एसबीआई डेबिट कार्ड अगर खो जाता है.

तो आपको जल्दी से अपना SBI ATM Card Block करना होता है. नही तो अगर आपका एसबीआई एटीएम कार्ड किसी के हाथ लग जाता है. और उसे आपका SBI ATM Pin पता होता है. तो वो आसानी से पैसा निकाल सकता है और आपके SBI Bank Account खाली कर सकता है.

तो अगर आपका भी एसबीआई डेबिट कार्ड खो गया है. और आप जल्दी से जल्दी और घर बैठे खुद से SBI ATM Card Block करना चाहते है. तो निचे मैंने 3 सबसे आसान तारिकाए आपके साथ साझा किया है. तो निचे ध्यानपूर्वक जरुर पढ़े.

इन्हें भी पढ़े : Debit Sweep क्या है? Bank Auto Sweep Facility क्या है?

SMS से SBI ATM Card Block कैसे करे

So दोस्तों सबसे पहला तरीका है SMS के माध्यम से. और यह सबसे सरल तरीका भी है एसबीआई एटीएम कार्ड ब्लॉक करने का. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नही होती है.

SMS से SBI ATM Card Block करने के लिए आपको अपने मोबाइल में मेसेज बॉक्स में जाकर BLOCK <स्पेस> XXXX लिखकर 567676 पर अपने SBI में Registerd Mobile Number से सेंड करना है|

यहाँ पर XXXX का मतलब आपके SBI Debit Card के लास्ट 4 नंबर है. यदि आपके डेबिट कार्ड के लास्ट 4 अंक 1234 है तो आपको मेसेज बॉक्स में BLOCK 1234 टाइप करके 567676 पर सेंड करना है. और जरुरी बात की आपको BLOCK (Capital Letter) में लिखना है.

SBI ATM Card Block Customer Care Number

अब आपके सामने एसबीआई डेबिट कार्ड ब्लॉक करने का दूसरा तरीका है कस्टमर केयर. यह तरीका भी बहुत ही मददगार साबित होगा. क्योकि इसके लिए बस आपको SBI Customer Care से बात करके अपने खाते और एटीएम कार्ड से जुडी जानकारियाँ SBI Help Desk से साझा करना है.

तो इसके लिए आपको (SBI एटीएम बंद करने का नंबर 2021SBI Customer Care Number 18004253800 or 1800112211 पर कॉल करना है. और सभी Process को Follow करना है. और SBI एटीएम कार्ड को कस्टमर केयर के माध्यम से भी ब्लॉक करवा सकते है.

YONO SBI App से ATM Card Block कैसे करे

क्या आपको पता है की YONO SBI App से SBI ATM Card Block कैसे करे? तो आपको पता दूँ की योनो एसबीआई एप्प 24 November 2017 को SBI द्वारा ऑफिशियली लांच किया गया है. इस एप्लीकेशन की मदद से आसानी से Money Transfer के साथ Bank Stetment के साथ साथ कई और कार्यो को बिना बैंक गये घर बैठे ही कर सकते है.

तो अब आप भी अब इस योनो एसबीआई एप्प से एसबीआई एटीएम कार्ड घर बैठे ही ब्लॉक कर सकते है. इसके लिए निचे मैंने कुछ स्टेप्स के साथ साथ Video Tutorial भी मुहैया करवाया है. How to block ATM / Debit card using SBI YONO app In HindiSBI YONO app का उपयोग करके ATM/ Debit card block करना!


स्टेप-1: सबसे पहले यहाँ से अपने मोबाइल में Yono SBI एप्प डाउनलोड कर लीजिये। अगर पहले से ये एप्प आपके फ़ोन में है तो उसे अपडेट कर लें।

स्टेप-2: अब योनो एप्प को ओपन करें और username & password से लॉगिन कीजिये।

स्टेप-3: लॉगिन होने के बाद योनो एप्प का डैशबोर्ड खुल जाएगा। यहाँ सबसे नीचे की तरह Services विकल्प को चुनिए। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

स्टेप-4: Services में जाने पर सबसे ऊपर Debit Card Hotlisting का विकल्प दिखाई देगा। इसे सेलेक्ट करें –

स्टेप-5: अब सबसे पहले अपना अकाउंट नंबर चुनिए। फिर जिस एटीएम कार्ड को ब्लॉक करना चाहते है उसके नंबर को सेलेक्ट। इसके बाद Reason में Lost/Stolen सेलेक्ट करके सबमिट कर दें।

स्टेप-6: इसके बाद सभी डिटेल को ध्यानपूर्वक देखें। डिटेल सही होने पर Confirm कर दें।

स्टेप-7: डिटेल कन्फर्म करने के बाद आपके अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। इसे निर्धारित बॉक्स में भरकर Submit कर दीजिये।


निष्कर्ष – तो दोस्तों आपको यह SBI ATM/Debit Card Block Kaise Kare का आर्टिकल कैसा लगा. निचे हमे कमेंट करके जरुर बताये और आपके मन में कोई सवाल हो तो निचे कमेंट करके पूछ सकते है. और पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Social Media पर शेयर जरुर करे.