Realme 9i 5G का लॉन्च डेट हुआ अनाउंस, प्राइस और फीचर कटेगा गदर

Realme 9i 5G

पोपुलर चाइनिज स्मार्टफोन ब्रांड Realme अपना एक और Brand New Smartphone “Realme 9i 5G” भारत में लॉन्च करने जा रही है. खुद Realme द्वारा आधिकारिक तौर पर Announce कर दिया गया है की भारत में Realme 9i 5G फोन 18 August 2022 को सुबह 11:30 AM पर लॉन्च किया जाएगा.

Realme कंपनी ने अपन इस ब्रांड न्यू Realme 9i 5G फ़ोन को ऑफिसियल पोस्टर पर “The 5G Rockstar” स्लोगन के साथ जारी किया था. साथ ही यह भी कन्फर्म हो चूका है की Realme 9i 5G Dimensity 810 5G Chipset के साथ भारत में लॉन्च होने वाला है.

पढ़े : Sony Linkbuds ओपन रिंग डिजाइन के साथ भारत में हुआ लॉन्च; कीमत जानकर बोलेंगे बाप रे

साथ ही आपको बता दूं की कंपनी का दावा है की इस Realme 9i 5G का AnTuTu Score 350,000 से भी ज्यादा है. और D700 से 20% फ़ास्ट है. वही इसमें कंपनी ने Adavance 6nm Process का इस्तेमाल किया है.

Realme 9i 5G के फीचर्स (Specifications)

सबसे पहले बता दूं की Realme 9i 5G हाल में ही लॉन्च हुए Realme 9i का ही 5G वैरिएंट है. Realme 9i 5G में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 5G प्रोसेसर मिलेगा. कंपनी ने अपने इस Realme 9i 5G मोबाइल में ट्रिपल AI कैमरा का इस्तेमाल किया है. यह फ़ोन शायद 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा. फ़ोन में तीन मेन AI Camera है जो की 50MP + 2MP + 2MP का है.

Realme 9i 5G की भारत में कीमत

बात करे Realme 9i 5G की प्राइस की तो अभी तक सूत्रों से मिली जानकारी से पता चलता है की Realme 9i 5G की भारत में Price 10,000 रूपये के आस-पास हो सकता है. हालाँकि कुछ समय पहले Madhav Sheth ने भी कहा था ली कंपनी जल्द ही 5G Smartphone भारत में 10000 रूपये के आस पास लॉन्च करेगी.