Sony Linkbuds ओपन रिंग डिजाइन के साथ भारत में हुआ लॉन्च; कीमत जानकर बोलेंगे बाप रे

Sony Linkbuds

पोपुलर Tech Brand Sony ने अपना न्यू प्रोडक्ट “Sony Linkbuds” भारत में लॉन्च कर दिया है. भारत में सोनी ने अपने इस Sony Linkbuds Earbuds को एक खास डिजाईन में लॉन्च किया गया है. Sony ने Earbuds की एक नई डिजाईन लॉन्च करके ग्राहकों को काफी आकर्षित भी किया है.

परन्तु जैसी ही इसकी डिजाईन और क्वालिटी है, ठीक वैसे ही इस Sony Linkbuds को प्रीमियम प्राइस में लॉन्च किया गया है. कंपनी में अपने इस Sony Linkbuds को प्रीमियम ऑडियो सेगमेंट में लॉन्च किया है.

Sony Linkbuds के फीचर और स्पेक्स

सबसे पहले Sony ने अपने इस Sony Linkbuds को Premium यूनिक रिंग डिजाईन में लॉन्च किया है. कंपनी ने इस Sony Linkbuds में 12mm की ओपन ड्राईवर मिलता है. वही कंपनी के अनुसार उन्होंने इस Sony Linkbuds में Voice पिचकअप टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. जो एडवांस वॉयस सिग्नल प्रोसेसिंग करती है.

वही इस Sony Linkbuds में मौजूद नॉइस रिडक्शन एल्गोरिथ्म को एआई मशीन लर्निंग का उपयोग करके विकसित किया गया है.

Sony Linkbuds की कीमत भारत में

जैसा की मैंने कहा की Sony द्वारा Sony Linkbuds को एक खास रेंज में लॉन्च किया गया है. तो आपको बता दूं की Sony Linkbuds की कीमत भारत में 19,990 रुपये है. परन्तु अभी ऑफर पर इस Sony Linkbuds को 12,990 रुपये में प्री-बुक कर सकते हैं. यह Sony Linkbuds सोनी रिटेल स्टोर्स, www.ShopatSC.com पोर्टल, और अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर उपलब्ध होंगे.