PFMS Scholarship: PFMS Payment Status, PFMS Portal

नमस्कार दोस्तो! स्वागत है आपका Techly360 ब्लॉग में। तो आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है pfms scholarship 2022 के बारे में। and ये PFMS Portalpfms scholarship status or pfms full form क्या है? तो इन सभी बातों को हम इस Article में जानेंगे। तो बने रहिये इस Article में और जानिए पूरे Details में।

Also Read – RTPS Bihar Online Certificate

PFMS Kya Hai? What is PFMS in Hindi?

So दोस्तों सबसे पहले हम यह जानना चाहेंगे की यह पीएफएमएस क्या है? तो अगर आपको नही पता की यह PFMS क्या है तो अभी मैं इसके बारे में हिंदी में आपको बताना चाहूँगा|

तो PFMS एक Online Portal है| इस पीएफएमएस का मतलब लोक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली होता है| तो मैं आपको बता दूँ की यह एक ऐसी प्रणाली है|

जो की भारत के प्रधानमंत्री द्वारा 2016 में start किया गया था| इस PFMS Portal के जरिये प्रधानमंत्री देश के लोगो यानि जो की लाभार्थी है उन तक सरकारी पैसा डायरेक्ट उनके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाता है|

पहले देश के लाभार्थी को उनके पैसे कई लोगो से गुजरते हुए मिलते थे| लेकिन जब से Kendra Sarkar ने PFMS पोर्टल की शुरुआत करी है| तो सरकार अब कोई भी राशी लाभार्थी को उनके पैसे डायरेक्ट उनको मिल जाता है|

इस पीएफएमएस पोर्टल के शुरू होने से भारत में भ्रष्टाचार में बहुत ज्यादा कमी देखने को मिला है| जिससे की देख की तरक्की में काफी इजाफा देखने को मिला है|

यह PFMS Finance Ministry & Planning Commission डिपार्टमेंट में तहत काम करता है| यह एक प्रकार का पोर्टल है जिसके माध्यम से केंद्र सरकार पेमेंट करती है|

What is PFMS Full Form in Hindi

PFMS Full Form – Public Financial Management System होता है| बहुत से लोगो को इसके बारे में नही पता होता है| लेकिन अब आपको पता चल जाएगा|

लेकिन क्या आपको पता है की PFMS in Hindi – लोक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली होता है| इसके बारे में भी शायद आपको नही पता था पहले| लेकिन यह जानकारी आपके लिए काफी मददगार साबित होगा|

PFMS Payment Status Check कैसे करे?

तो सबसे पहले आपको मैं बता देना चाहता हूँ की अगर आपके बैंक खाते में किसी प्रकार की सरकारी लाभ राशी आती है| जैसे की PM Yojna Rashi आदि|

तो पहले आप अपने Bank Statement को चेक करने के लिए बैंक में जाते थे| यह जानने के लिए की आपके अकाउंट में पैसा आया या नही| लेकिन अब समय इस PFMS का है|

तो अब आप इस PFMS Portal की मदद से घर बैठे ही अपने Computer या Mobile से अपने खाते को चेक कर सकते है की पैसा आया या नही|

Note – इस PFMS Payment Status का इस्तेमाल सिर्फ आप सरकारी राशी आने वाले खाते को ही चेक कर सकते है|

तो आप कैसे इस पीएफएमएस का इस्तेमाल करके अपने स्टेटमेंट को चेक कर सकते है| इसे हम PFMS Know Your Payments के नाम से भी जानते है| निचे मैंने Step by Step बताया है| तो ध्यानपूर्वक पढ़ते रहिये और जानिए विस्तारपूर्वक|

Step 1

सबसे पहले आपको इस PFMS के Official website पर जाना होगा| अब आपको इस वेबसाइट पर Know your Payments के नाम से एक बटन मिलेगा इसपर क्लिक करना है| PFMS की वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे ↗

Step 2

अब आपके सामने एक नया फॉर्म खुल जाएगा| इस फॉर्म में आपको अपना कुछ डिटेल्स जैसे की Bank Name, Account Number, Word Verification (Captcha) को भरकर Search Button पर क्लिक करना है|

PFMS Payment Status

Step 3

अब आपके सामने आपके खाते का Statement दिखेगा| और इसके सिर्फ वही Transaction दिखेगा जो की केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा भेजा गया होगा| अगर किसी प्रकार की राशी नही आई है तो आपका Statement Blank दिखेगा|

pfms.nic.in List 2022

इस pfms की शुरुआत केंद्र सरकार ने सिर्फ payment check करने के लिए ही नही बाकि इस PFMS के माध्यम से उन गरीब छात्रो जो की अपने पढाई के लिए Fees नही दे पाते है|

तो केद्र सरकार की तरफ से ऐसे गरीब को पिछड़े वर्ग के छात्रो को scholarship की सुविधा भी इसी PFMS Platform के जरिये उपलब्ध कराया जाता है| जिससे की लोगो को बहुत फायदा भी होता है|

छात्रो को यह scholarship की राशी उनके बैंक खाते में डायरेक्ट भेज दिया जाता है| बिना की Medietor के| जिससे की भ्रष्टाचार पर काफी लगाम भी लगा है|

Full Details Of PFMS Scholarship

NamePublic Financial Management System Scholarship
Launched byPublic Financial Management System (PFMS)
BeneficiariesStudents
ObjectiveProviding scholarships
Official Websitehttp://pfms.nic.in/

Also Read – Berojgari Bhatta Form Online Apply

PFMS Scholarships List

So दोस्तों अब मैंने निचे कुछ ऐसे List उपलब्ध कराये है जो की इस pfms Scholarship से संबधित है| मतलब की pfms Scholarship के तहत किसे किसे राशी मिलती है| इन सभी जानकारियों को निचे दे दिया है|

  • PFMS Scholarship 2022 to Universities/College Students
  • PFMS 2019 Post Matric Scholarship for SC Students
  • The PFMS Scholarship 2022 Pre-Matric Scholarship for SC Students
  • PFMS Student Scholarship National Means cum Merit Scholarship
  • PFMS Scholarship 2022 National Scheme for Incentive for the girl child for secondary education
  • pfms.nic.in scholarship 2022 Top Class Education Scheme for SC
  • The pfms.nic.in scholarship for Up-gradation of Merit of SC Students
  • pfms.nic.in scholarship for Post-Matric Scholarship for OBCs

Eligibility Criteria for PFMS

So अब मैं आपको बता दूँ की कौन सा इस PFMS Scholarship Registration के लिए Eligibile है| और इस pfms form Registration के लिए क्या क्या Criteria है| इन सबके डिटेल्स मैंने निचे दिए है|

  • Scholarship applicant (आवेदनकर्ता) का भारतीय नागरिक होगा जरुरी है|
  • स्कालरशिप आवेदनकर्ता के परिवार की वार्षिक आय (Annual family income) 6 लाख से कम होना चाहिए|
  • Scholarship आवेदनकर्ता की उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष तक की होनी चाहिए|
  • स्कालरशिप applicant कम से कम 10वी पास होना चाहिए|

Documents Required for PFMS

जैसा की आपको पता ही होगा की किसी भी प्रकार के Online form या offline form भरते समय कुछ document (कागजात) की जरूत होती है|

तो अगर आप इस pfms की Registration करते है| तो आपको कुछ document की जरूरत होगी| तो उन सभी कागजात के बारे में मैंने निचे लिस्ट में बता दिया है|

  • Aadhar card for identification purposes
  • Educational certificate
  • Class 12th passing certificate
  • Passport size photographs
  • Fee receipt

PFMS Bank List

  • Abu Dhabi Commercial Bank
  • Allahabad Bank
  • Allahabad Gramin UP Bank
  • Andhra bank
  • Andhra Pragathi Grameena bank
  • Axis bank
  • Bank of Bahrain and Kuwait
  • Bank of Baroda
  • Bank of India
  • Bank of Maharashtra
  • Bassein catholic co-op.bank ltd.
  • Bombay mercantile co-op.bank ltd.
  • Canara bank
  • Catholic Syrian bank ltd.
  • Central bank of India
  • Citibank
  • City union bank ltd
  • Corporation bank
  • Dcb bank limited
  • Dena bank
  • Deutsche bank
  • Dhanlaxmi bank ltd
  • HDFC bank
  • HSBC
  • ICICI bank
  • IDBI bank
  • Indian bank
  • Indian overseas bank
  • Indusind bank limited
  • Jharkhand Gramin bank
  • Karnataka bank
  • Karur Vysya bank
  • Kotak Mahindra bank
  • Madhya Bihar Gramin bank
  • Manipur state co-op.bank ltd.
  • New India co-operative bank ltd
  • NKGSB co-op bank ltd
  • Oriental bank of commerce
  • Punjab and Sind bank
  • Punjab National bank
  • RBL bank
  • South Indian bank
  • Standard chartered bank
  • State bank of India
  • Svc co-operative bank ltd.
  • Syndicate bank
  • Tamil Nadu mercantile bank ltd
  • The cosmos co-operative bank ltd.
  • The federal bank ltd
  • The Jammu and Kashmir bank ltd
  • The kalupur commercial co. op. bank ltd.
  • The Lakshmi Vilas bank ltd
  • The Saraswat co-operative bank ltd
  • The Thane Janata Sahakari bank ltd
  • UCO bank
  • Union Bank of India
  • United bank of India
  • Vijaya bank
  • Yes bank ltd

Benefits Of PFMS Portal Ke Labh

So मैं अब आपको बताना चाहूँगा की अगर भारत सरकार ने यह pfms portal शुरू किया है| तो इसके क्या क्या लाभ है| इसके लाभ के बारे में जानना बहुत ही जरुरी है|

तो निचे मैंने इस pfms scholarship portal से जुड़े फायदों के बारे में बाते है| की इससे लोगो को और भारत सरकार को क्या क्या फायदा होने वाला है|

  • जब से भारत में इस pfms की शुरुआत हुई है|तब से अब तक भ्रष्टाचार में काफी गिरावट देखने को मिला है|
  • pfms की मदद से सरकारी लाभ राशी सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेज दिया जाता है|
  • pfms के शुरू होने से अब लाभ राशी को घर बैठे ही चेक कर सकते है| बैंक जाने की जरूरत नही है|
  • पहले लोग सरकारी राशी को पाने के लिए बहुत से लोगो को घुस देते थे| लेकिन अब वैसा नही रहा|
  • अगर पहले कोई बिच में पैसा खा जाता था तो इससे भ्रष्टाचार बढ़ता था और देश की प्रगति पर असर पड़ता था|

Schemewise Contact List

So दोस्तों अब हम जेनेंगे की कैसे हम इस pfms की Schemewise Contact List निकाल सकते है| वैसे तो ये उतना जरुरी नही है| फिर भी कई बार इसकी जरूरत पद जाती है| तो चलिए इसके बारे में जानते है|

Step 1 – सबसे पहले आपको pfms की Official website में जाना है| वेबसाइट में जाने के लिए यहाँ क्लिक करे ↗

Step 2 – अब आपको डैशबोर्ड के बाए तरफ एक Sheet दिखेगा| उसमे से schemewise contact list को सेलेक्ट करना है|

Step 3 – अब आपको एक नया फॉर्म दिखेगा| जिसमे आपको कुछ डिटेल्स भरने को कहा जाएगा| सभी डिटेल्स भरने के बाद Search Button पर क्लिक करे|

Step 4 – अब आपके सामने आपके अनुसार का Schemewise Contact List दिखेगा| जिसका इस्तेमाल आप अपने तरीके से कर सकते है|

PFMS Login Procedure

ऐसा बहुत लोग भी है जिनके पास इस pfms का login username और password भी है| लेकिन ये नही पता की वे इस pfms portal में लॉग इन कैसे करे| तो निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करे|

  • सबसे पहले आपको pfms की Official website में जाना है|
  • अब आपको दाये तरफ उपर की और Login Button देखेगा उसपर क्लिक करे|
  • अब एक नया पेज खुलेगा जिसमे की आपसे आपका username और password पूछा जाएगा|
  • ये सभी भरने के बाद आपको Login पर क्लिक करते ही आप सफलतापूर्वक लॉग इन हो जाएँगे

PFMS FAQ

पीएफएमएस का मतलब क्या है?

पीएफएमएस का मतलब लोक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली होता है|

PFMS DBT क्या है?

PFMS DBT एक प्रणाली है| जिसके माध्यम से भारत सरकार लोगों बैंक खातों में सीधे धनराशि भेजती है| इससे बैंक खातों में सब्सिडी जमा करने से लीकेज, देरी, आदि कमियां खत्म होने लगी है|

PFMS Help Desk Number

PFMS Help Desk Number 1800 118 111 और Email – [email protected]

PFMS Scholarship के लिए आवेदन की अंतिम तिथि ?

अभी तक PFMS की तरफ से कोई अधकारिक सुचना नही आई है की इसकी अंतिम तिथि कब तक रहेगी|

PFMS Account स्टेटस क्या है?

तो जब आप pfms के लिए आवेदन करते है| तो आपका फॉर्म पेंडिंग होता है| तो ऐसे वक्त में हम इस pfms की status देख के पता कर सकते है की हमारा फॉर्म कहा तक प्रोसीड हुआ है|

निष्कर्ष – आपको यह PFMS Scholarship : PFMS Payment Status, PFMS Portal का आर्टिकल कैसा लगा।आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।या किसी प्रकार का Suggestion देना भी चाहते है तो आप नीचे Comment Box में अपनी राय हमारे साथ Share कर सकते है।