Partition of Bengal Question And Answer in Hindi

Partition of Bengal Question And Answer in Hindi

नमस्कार दोस्तों! स्वगात् है आपका Techly360 हिंदी ब्लॉग में. और आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे Partition of Bengal Question And Answer in Hindi (बंगाल विभाजन के प्रश्न उत्तर) के बारे में. वैसे बहुत सारे लोग इसे वनलाइनर सामान्य ज्ञान (बंगाल विभाजन (1905) तथा स्वदेशी आंदोलन) के नाम से भी जानते है.


इन्हें भी पढ़े


Partition of Bengal Question And Answer in Hindi

बंगाल विभाजन के प्रश्न उत्तर – Question Answer of Partition of Bengal

तो दोस्तों अगर आप इन्टरनेट पर अब भी One Liner Question Answer of Bangal Vibhajan यानि की एक लाइन में बंगाल विभाजन के प्रश्नोत्तर ढूंढ रहे थे. तो अब मैंने निचे आपके लिए बंगाल विभाजन से जुड़े सवाल जवाब उपलब्द करवा दिया है. निचे ध्यानपूर्वक पढ़े और जाने.

Q 1बंग-भंग के बाद कौन-सा आंदोलन शुरु हुआ था?
Ans – स्वदेशी आंदोलन

Q 2. बंगाल के विभाजन के समय बंगाल का लेफ्रिटनेंट गवर्नर कौन था?
Ans
 – सर एन्ड्रूज फ्रेजर

Q 3. ब्रिटिश वस्तुओं के बहिष्कार को राष्ट्रीय नीति के रूप में किस वर्ष अपनाया गया था?
Ans
 – 1905 में

Q 4. बंगाल विभाजन के विरुद्ध राष्ट्रवादियों ने कौन से कार्यक्रम प्रारंभ किए?
Ans
 – बायकाट स्वदेशी राष्ट्रीय शिक्षा

Q 5. 1905 में लॉर्ड कर्जन द्वारा किया गया बंगाल का विभाजन कब तक बना रहा?
Ans
 – सम्राट जॉर्ज पंचम द्वारा दिल्ली में 1911 के शाही दरबार में कर्जन के अधिनियम को निराकृत किए जाने तक

Q 6. ब्रिटिश पत्रकार एच.डब्ल्यू. नेविन्सन किससे जुड़े थे?
Ans
 – स्वदेशी आंदोलन से

Q 7. किसने बंगाल के विभाजन (1905) के विरोध में हुए आंदोलन का नेतृत्व किया था?
Ans
 – सुरेंद्रनाथ बनर्जी ने

Q 8. किसने स्वदेशी आंदोलन का नेतृत्व दिल्ली में किया था?
Ans
 – सैय्यद हैदर राजा ने

Q 9. स्वदेशी आंदोलन के प्रारंभ का तात्कालिक कारण क्या था?
Ans
 – लॉर्ड कर्जन द्वारा किया गया बंगाल विभाजन

Q 10. भारतीयों के विरोध के कारण बंगाल को फिर से कब एकीकृत किया गया?
Ans
 – 1911

Q 11. बंगाल में ब्रिटेन की वस्तुओं के बहिष्कार का सुझाव सर्वप्रथम किसने दिया था?
Ans
 – कृष्ण कुमार मित्र ने

Q 12. बंगाल का विभाजन कब किया गया?
Ans
 – 19 जुलाई 1905 को घोषणा की गई जबकि घोषणा का क्रियान्वयन 16 अक्टूबर 1905 में हुआ

Q 13. बंगाल का विभाजन मुख्यतः किन कारणो से किया गया था?
Ans – बंगाली राष्ट्रवाद की वृद्धि को दुर्बल करने के लिए

Q 14. बंगाल का विभाजन करने वाला गवर्नर जनरल कौन था?
Ans
 – कर्जन

Q 15. कौन 1905 के स्वदेशी आंदोलन में मुख्यतः अप्रभावित रहा?
Ans
 – कृषक बुद्धिजीवी

Q 16. बंग-भंग विरोधी आंदोलन का प्रारंभ किस तिथि से हुआ?
Ans
 – 7 अगस्त 1905

Q 17. लॉर्ड कर्जन द्वारा किया गया बंगाल विभाजन
Ans
 – 1911


निष्कर्ष – So दोस्तों आपको यह Partition of Bengal Question And Answer in Hindi आर्टिकल कैसा लगा. निचे कमेंट करके हमे जरुर बताये. और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया जैसे Facebook, Whatsapp, और Telegram पर शेयर जरुर करे.

Similar Posts