Android Phone से Video को Cut या Crop कैसे करें?

Android Phone से Video को Cut या Crop कैसे करें?

आजकल हर कोई अपने Smartphone से वीडियो बनाता है। ऐसे में कई बार हमें वीडियो को थोड़ा सा Cut या Crop करना पड़ता है। क्योंकि हम उस वीडियो को और भी इंटरेस्टिंग बनाना चाहते है। लेकिन कई बार हम इसे करने में असफल रह जाते है।

फिर सोचते है की अपने एंड्रॉइड फोन से वीडियो को कैसे काट सकते हैं या क्रॉप कर सकते हैं? अगर आप यह सिखने में रुचि रखते है, तो आप सही जगह पर आए हैं। क्योंकि इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप अपने फोन पर वीडियो को आसानी से Cut या Crop कैसे कर सकते हैं।

Android Phone से Video को Cut या Crop कैसे करें?

Video को Cut या Crop कैसे करें?

वीडियो को Cut करने के कई तरीके हैं। आप किसी वीडियो Editing Apps का उपयोग कर सकते हैं, दोस्तों क्या जानते है वीडियो को अच्छे तरीके से Edit करने का सबसे अच्छा तरीका एक वीडियो Editing Apps या Software का उपयोग करना है।

अभी मार्केट में कई Popular वीडियो Editing ऐप उपलब्ध हैं, जैसे कि CapCut, VN और InShot आदि। इन ऐप्स का उपयोग कर आप वीडियो को किसी भी आकार में Crop कर सकते हैं। साथ ही आप वीडियो के बिच Cut या किसी अन्य विडियो क्लिप को Add कर सकते हैं।

दोस्तों, आपको इनमें इन सभी Features के अलावा विडियो Transition के साथ-साथ बहुत सारे Effects भी मिलते है। जिसकी मदद से आप किसी भी वडियो में कमाल का impression ला सकते है।

बिना किसी App के Video को Cut या Crop कैसे करें?

आप अपने फोन में दिए गये कुछ Features का उपयोग कर वीडियो को Cut या Crop कर सकते हैं। आजकल वीडियो बनाना और शेयर करना आम बात हो गई है, हर कोई सोशल मीडिया पर Attention पाने के लिए फोटो और विडियो शेयर करता रहता है। जिसके लिए पहले उसे अच्छे से एडिट करना पड़ता है।

लेकिन कुछ लोगो को अपने फोन में Third-party app डाउनलोड करना पसंद नहीं होता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए बिना किसी ऐप के विडियो को एडिट करने के लिए आप ऑनलाइन विडियो एडीटिंग टूल्स का इस्तेमाल कर सकते है। यह सिर्फ आपके फोन में इनस्टॉल किसी भी Browser की मदद से चल सकता है।

इसके अलवा आप अपने समार्टफोन के Gallery में दिए गये कुछ Features का उपयोग कर वीडियो को Cut या Crop कर सकते हैं। यह सिखने के लिए आप निचे दिए गए Steps को फॉलो करें।

  • Step 1 – अपने Android Phone में Gallery App खोलें।
  • Step 2 – जिस Video को आप Cut या Crop करना चाहते हैं उसे Select करें।
  • Step 3 – अब Edit बटन पर क्लिक करें।
  • Step 4 – Cut या Crop टूल का इस्तेमाल करें।
  • Step 5 – अपनी पसंद के अनुसार Video को Cut या Crop करें।
  • Step 6 – अंत में Save बटन पर क्लिक कर उसे अपने Gallery में Save करें।

दोस्तों, Android Phone से Video को Cut या Crop करना बहुत ही आसान है। थोड़ी सी Practice के साथ आप अपनी Videos को Impressive बना सकते हैं और उन्हें Social Media पर Share कर बहुत सारे फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।


इन्हें भी पढ़े:-


निष्कर्स – दोस्तों आशा करता हूँ की आपको यह Android Phone से Video को Cut या Crop कैसे करें? का आर्टिकल अच्छा लगा होगा। यदि आपको यह पसंद आया हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर जरुर करे।

Similar Posts