Truecaller से Location कैसे पता करे? (Live Update)

Truecaller एक Caller ID ऐप है जो आपको Unknown Number की पहचान करने और उन्हें ब्लॉक करने में मदद करता है। साथ ही यह ऐप आपको किसी अनजान व्यक्ति का नाम, फोटो और सोशल मीडिया प्रोफाइल भी दिखा सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप Truecaller ऐप का इस्तेमाल कर आप किसी व्यक्ति का लोकेशन जान सकते हैं?

दोस्तों, Truecaller एक Popular ऐप है और आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Truecaller से Live Location कैसे पता करें। साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि यह सुविधा कैसे काम करती है और आप इसे कैसे Use कर सकते हैं।

Truecaller से Location कैसे पता करे?

Truecaller से Location कैसे पता करे?

दोस्तों, Truecaller एप्लिकेशन का उपयोग करके आप बहुत आसानी से किसी व्यक्ति की लोकेशन का पता लगा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Truecaller ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल करना होगा। और जब आप ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल कर लेंगे तो आपको अपने फोन नंबर से Sign up या Login करना होगा।

उसी समय आपको अपने फोन में कुछ Permissions भी देना होगा। क्योंकि एप्लिकेशन को आपके फोन में अच्छे से रन करें इसके लिए यह जरुरी होता है, वैसा ही जैसे आप अन्य Apps को इंस्टॉल करने के बाद परमिशन को Allow करते है। इसके बाद आप उसमे दिए गये सभी फीचर्स का लाभ उठा पाएंगे।

Truecaller से Location पता करने के लिए इन Steps को फॉलो करें।

  • Step 1 – अपने फोन में Truecaller App ओपन करें।
  • Step 2 – अब उस व्यक्ति का नंबर या नाम Type करें जिसका लोकेशन जानना चाहते हैं।
  • Step 3 – अब उस व्यक्ति के नाम या नंबर पर क्लिक करें।
  • Step 4 – अब Profile वाले आप्शन पर क्लिक करें।
  • Step 5 – अब थ्री डॉट पर जाएँ और Location section में Registered Area क्लिक करें।
  • Step 6 – अब आप उस व्यक्ति का लोकेशन देख पाएंगे जिनका नंबर डायल किया था।

दोस्तों, यह बात हमेशा याद रखें की Truecaller ऐप आपको कॉल करने वाले का नाम और नंबर पहचानने में मदद करता है। साथ ही यह ऐप आपको कॉल करने वाले का लोकेशन दिखाता है, लेकिन वह 100% Currect नहीं होता है। आप लोकेशन केवल तभी देख पाएंगे जब अगले व्यक्ति ने Truecaller में अपना लोकेशन शेयर किया होगा।

Mobile Number से Name कैसे पता करें?

यह तो हम सब बखूबी जानते है की, आजकल मोबाइल फोन हमारे जीवन का एक अंग बन गया है। हम इसका उपयोग संचार, मनोरंजन और ख़बरें जानने के लिए करते हैं। दोस्तों, कभी-कभी हमारे साथ ऐसा होता है की हमें किसी अनजान नंबर से कॉल आता है और हम यह जानना चाहते हैं कि यह नंबर किसका है।

ऐसे में हम अपने दोस्तों या अन्य लोगों से उस नंबर के बारें में पूछते है, परन्तु इससे भी हमें उसका नाम पता नहीं चलता है। पर अब आप इस बात से निश्चिंत हो जाइये क्योंकि हम यहाँ आपको ऐसा तरीका बताएँगे जिससे की आप किसी भी मोबाइल नंबर से उस व्यक्ति का नाम पता लगा सकते है।

दोस्तों, Mobile Number से Name पता करने के लिए Truecaller ऐप को सबसे Best माना जाता है। क्योंकि यह वर्तमान में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला Caller ID ऐप है। जो आपको अनजान नंबरों की पहचान करने में मदद करता है।

इस ऐप्लिकेशन के बारें में कुछ Tech Experts का कहना है की यह यूजर्स के डेटाबेस जैसे नाम, फ़ोन नंबर एवं अन्य जानकारी का उपयोग करता है। जिससे की वे अपने Users को कुछ खास फ़ीचर्स का लाभ दे सकें।


इन्हें भी पढ़े:-


निष्कर्स – दोस्तों आशा करता हूँ की आपको यह Truecaller से Location कैसे पता करे? का आर्टिकल अच्छा लगा होगा। यदि आपको यह पसंद आया हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर जरुर करे।