WhatsApp Status को Hide कैसे करें?
भारत में WhatsApp के 50 करोड़ से अधिक हर महीने के Active users है, क्योंकि आजकल हर किसी के फोन में व्हाट्सएप ऐप्प आपको जरुर देखने को मिल जायेगा। लोग इंटरनेट के माध्यम से आपस में जुड़े रहने के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल बहुत ज्यादा मात्रा में करते है। क्योंकि यह आसानी से सभी को समझ आ जाता है।
लेकिन कई बार हमें अपनी Privacy की चिंता होती है और अपने WhatsApp Status को सभी लोगों के साथ शेयर नहीं करना चाहते हैं। तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम जानेंगे कि अपने फोन से WhatsApp Status Hide Kaise Kare? और कैसे अनजान लोगों से छुपाकर अपने Privacy को सुरक्षित रख सकते है।
WhatsApp Status Hide Feature क्यों जरुरी है?
इस मॉडर्न जमाने में Privacy का महत्व बहुत बढ़ गया है, और सोशल मीडिया का इसमें बड़ा हाथ है। हालांकि सोशल मीडिया का उपयोग करते समय प्राइवेसी का खतरा हो सकता है। इसलिए व्हाट्सएप या अन्य सोशल मीडिया ऐप्प्स में Privacy के लिए कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स दिए जाते हैं। जिससे हम चाहें तो हमारी निजी जानकारी या परिवार की तस्वीरें आदि सुरक्षित रख सकते हैं।
हमारे द्वारा सोशल प्रोफाइल या WhatsApp स्टेटस पर शेयर किया गया फोटो, विडियो या अन्य जानकारी का गलत उपयोग हो सकता है, जिससे हमें या आपको सामाजिक और आर्थिक किसी भी प्रकार का नुकसान भुगतना पड़ सकता है। दोस्तों, इसलिए हमें यह ध्यान में रखना चाहिए कि WhatsApp या सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स द्वारा दिया गया सुरक्षा फ़ीचर्स का सही इस्तेमाल किया जाए और गलत लोगो से अपनी प्राइवेसी बचाया जाए।
WhatsApp Status को Hide कैसे करें?
अगर आपको अपना व्हाट्सएप स्टेटस किसी खास व्यक्ति के लिए लगाया है या अपने कुछ खास लोगो के साथ ही शेयर करना चाहते है तो इसके लिए निचे दिए गये सभी स्टेप्स को फॉलो करें। क्योंकि यहाँ हमने WhatsApp Status Hide Kaise Kare? इसकी पूरी प्रक्रिया को विस्तार से बताया है।
Step 1: सबसे पहले आप अपने WhatsApp एप्लीकेशन को ओपन करें।
Step 2: WhatsApp ओपन करने के बाद आप ऊपर की तरफ बने 3 डॉट (⋮) पर क्लिक करें।
Step 3: उसके बाद आप Settings ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 4: अब आप Privacy ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 5: यहाँ आपको बहुत सारे ऑप्शन्स दिखेंगे, इनमें से Status पर क्लिक करें।
Step 6: अब आपके सामने तीन ऑप्शन्स दिखाई देंगे My contacts, My contacts excapt… और Only share with…
Step 7: आप अपने अनुसार इनमें से किसी भी ऑप्शन को चुन सकते है।
अगर आप My contacts, My contacts excapt… और Only share with… इन तीनो ऑप्शन में Confused है, तो चलिए आपको इसके बारें में सरल रूप से समझाते है।
(1) My contacts :
आप अपने फोन में जिन लोगो का नम्बर Contacts में Save किया है, वे सभी लोग आपके द्वारा शेयर किया गया Whatsapp Status देख पाएंगे। और जिन लोगो का नम्बर आपने Contacts में Save नहीं किया है, उन्हें आपका Whatsapp Status नही दिखाई देगा।
(2) My contacts excapt :
अगर आप चाहते हो कि आपके फोन में Save सभी Contacts में से किसी एक या उससे अधिक लोगो से आप अपना Whatsapp Status छुपाना चाहते हो तो आप इससे कर सकते हो आपको सिर्फ My Contact except पर क्लिक करके उन लोगो के प्रोफाइल का चयन करे, जिनसे आप अपना WhatsApp Status छुपाना चाहते हो।
(3) Only share with :
अगर आप चाहते हो कि आपके फोन में Save सभी Contacts में से कोई खास व्यक्ति ही आपका WhatsApp Status देख पाये तो आप इस ऑप्शन का चयन कर सकते है। इसके लिए Only share with वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और उन लोगो के प्रोफाइल का चयन करे, जिनके साथ आप अपना WhatsApp Status शेयर करना चाहते हैं।
इन्हें भी पढ़े:-
- WhatsApp Notification Problem को कैसे ठीक करें?
- WhatsApp में किसी भी Group से कैसे निकले?
- Truecaller से Location कैसे पता करे?
निष्कर्स – दोस्तों आशा करता हूँ की आपको यह WhatsApp Status को Hide कैसे करें? का आर्टिकल अच्छा लगा होगा। यदि आपको यह पसंद आया हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे।