Vivo Y02s

Vivo ने चुपचाप लॉन्च किया यह धासू फ़ोन! प्राइस ने मार्केट में तबाही मचा दी

Vivo Y02s

पोपुलर चीनी Smartphone निर्माता कंपनी “Vivo” ने अपना ब्रांड New Phone “Vivo Y02s” को चीन में लॉन्च कर दिया है. हालाँकि अभी तक इंडिया में Vivo Y02s के लॉन्च Date को लेकर कोई खबर नही है. Vivo ने अपने इस Vivo Y02s स्मार्टफ़ोन को बजट रेंज में लांच किया है.

कंपनी का दावा है की Vivo Y02s में कंपनी द्वारा इस प्राइस सेगमेंट में बहुत अच्छे स्पेक्स उपलब्ध करवाए है. चलिए निचे जानते है Vivo Y02s के फीचर्स और प्राइस के बारे में.

Vivo Y02s के फीचर्स

Vivo Y02s में आपको 6.51 इंच की HD+ की 1600×720 पिक्सेल रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले देखने को मिलेगी. वही Vivo Y02s की डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ कम्पनी द्वारा बाज़ार में उतारा गया है. Vivo Y02s में फिंगरप्रिंट सेंसर आपको पॉवर बटन में इंटीग्रेटेड मिलेगा. Vivo Y02s के चाईनीज वैरिएंट में आपको 8 मेगापिक्सल का सिगल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है.

वही Vivo Y02s में कंपनी ने मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है. यह डिवाइस 3 जीबी रैम और 32 जीबी वैरिएंट के साथ चीन में लॉन्च किया गया है. फ़ोन आपको 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जो की USB Type-C और 10W चार्जिंग सपोर्ट करेगा. यह Vivo Y02s स्मार्टफ़ोन एक 4G डिवाइस है. इसमें आपको लेटेस्ट एंड्राइड 12 OS मिलेगा.

Vivo Y02s की भारत में कीमत

चीन में Vivo ने अपने इस Vivo Y02s के 3GB RAM और 32GB Storage वैरिएंट की कीमत 906 युआन रखा है. यानी की इस हिसाब से Vivo Y02s की भारत में कीमत तकरीबन 10,622 रुपये के आस-पास हो सकती है. फोन दो कलर ऑप्शन- सैफायर ब्लू और शाइन ब्लैक में उपलब्ध है.

Similar Posts