Motorola ने चुपके से Moto G32 लॉन्च किया, प्राइस और फीचर्स देख फैन्स बोले ऐसी उम्मीद नही थी
दुनिया की सबसे पुरानी मोबाइल कंपनी Motorola ने अपना ब्रांड न्यू स्मार्टफ़ोन “Motorola Moto G32” भारत में 9 अगस्त, 2022 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपने इस Motorola Moto G32 फ़ोन को एक मिड-रेंज प्राइस सेगमेंट में लॉन्च किया है. आपको बता दे की कंपनी ने अपने इस Moto G32 डायरेक्ट Flipkart पर लॉन्च किया है.
इसे भी पढ़े – Infinix Smart 6 HD हुआ लॉन्च! स्पेक्स और प्राइस देख फैन्स बोले बल्ले बल्ले हो गयी
Motorola Moto G32 की कीमत और उपलब्धता
आपको बता दे की Motorola कंपनी ने अपने इस Moto G32 को भारत में 12,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. यह Motorola Moto G32 मोबाइल Flipkart पर खरीदने के लिए 16 अगस्त 2022 को दोपहर 12 बजे से उपलब्ध होगा. साथ ही Motorola Moto G32 को अगर आप HDFC बैंक के Credit Card का इस्तेमाल करते है, तो आपको 1000 रूपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा.
इसे भी पढ़े – Sony Linkbuds ओपन रिंग डिजाइन के साथ भारत में हुआ लॉन्च; कीमत जानकर बोलेंगे बाप रे
Motorola Moto G32 के फीचर्स (Specifications)
Motorola ने अपने इस Moto G32 6.55 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है. यह डिस्प्ले आपको IPS LCD Display के साथ लॉन्च किया गया है. इस फ़ोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है, जिसमे आपको 50MP + 8MP + 2MP का कैमरा मिलता है. वही इस Motorola Moto G32 में आपको 16MP का सेल्फी मिल रहा है.
यह Motorola Moto G32 स्मार्टफ़ोन Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है. और कंपनी ने Motorola Moto G32 को 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के वैरिएंट में लॉन्च किया है. यह Motorola Moto G32 एक 4G वैरिएंट फ़ोन है.