Infinix Smart 6 HD हुआ लॉन्च! स्पेक्स और प्राइस देख फैन्स बोले बल्ले बल्ले हो गयी

Infinix Smart 6 HD
Infinix Smart 6 HD

स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी Infinix ने अपना एक ब्रांड न्यू “Infinix Smart 6 HD” Phone भारत में लॉन्च कर दिया है. फैन्स को काफी समय से Infinix Smart 6 HD का इंतज़ार था. वही Infinix Smart 6 HD का प्राइस कंपनी द्वारा काफी सस्ता रखा गया है.

Infinix Smart 6 HD एक एंट्री लेवल स्मार्टफ़ोन है. Infinix Smart 6 HD ने कंपनी ने 2 GHZ का Mediatek Helio A22 क्वाड कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है. चलिए निचे Infinix Smart 6 HD के प्राइस और फीचर्स (स्पेक्स) के बारे में जानते है.

इसे पढ़े जरा : Realme 9i 5G का लॉन्च डेट हुआ अनाउंस, प्राइस और फीचर कटेगा गदर

Infinix Smart 6 HD की भारत में कीमत और उपलब्धता

जैसा की आपको हमने उपर ही बताया की Infinix Smart 6 HD एक एंट्री लेवल Smartphone है. तो ऐसे में Infinix Smart 6 HD को भारत में 6,799 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है. Infinix Smart 6 HD Smartphone जल्द ही फ्लिप्कार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. फ़ोन 3 कलर वैरिएंट Aqua Sky, Origin Blue और Force Black में उपलब्ध है.

Infinix Smart 6 HD के फीचर्स (Specifications)

बात करे फीचर की तो कंपनी ने Infinix Smart 6 HD में 6.6 इंच की HD+ डिस्प्ले दिया है. जो की 500 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आता है. फ़ोन में 2 GHZ का Mediatek Helio A22 क्वाड कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इस Infinix Smart 6 HD में आपको एंड्राइड 11 OS देखने को मिलेगा.

वही Infinix Smart 6 HD में आपको 2GB RAM और 32GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. हालाँकि कंपनी ने फ़ोन में 2GB की एक्स्ट्रा वर्चुअल RAM की सुविधा भी दी है. इसमें आपको 5000mAh की बैटरी के साथ 4G कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलेगा.

वही Infinix Smart 6 HD में आपको सिंगल मेन कैमरा 8 मेगापिक्सल डुअल LED फ़्लैश के साथ और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी डुअल LED फ़्लैश के साथ मिलता है.