बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं?
बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं – नमस्कार दोस्तो! स्वागत हैं आपका Techly360.com हिन्दी ब्लॉग में. और आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे “Bageshwar Dham Me Arji Kaise Lagaye” तो अगर आपके मन मे भी यही सवाल चल रहा था, तो इस सवाल का जवाब मैंने नीचे उपलब्ध करवा दिया हैं.
दोस्तों आप मे से बहुत सारे दोस्तों ने इस सवाल का जवाब जानने के लिए गूगल असिस्टेंट से जरूर पूछा होगा की “ओके गूगल बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं”? और गूगल असिस्टेंट आपको इस सवाल से जुड़ी कई और सवाल और उसका उत्तर आपके साथ साझा करता हैं.
बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं?
दोस्तों बागेश्वर धाम में घर से अर्जी लगवाने के लिए आपको आगे दिये गए पंक्तियों को पढ़कर फॉलो करना होगा. आपको अपनी अर्जी को लाल वस्त्र में बांध देना और घर में पूजा वाले स्थान पर रख देना है, इसके बाद मंगलवार और शनिवार को ही अर्जी को बांधना है इसके बाद आपको एक माला लेकर ” ॐ बगेश्वराय नमः” मंत्र का जप करना है. लोगों का ऐसा कहना हैं की ऐसे करने से बागेश्वर धाम में घर से अर्जी लगा सकते हैं.
निष्कर्ष – दोस्तों आपको यह “बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं – Bageshwar Dham Me Arji Kaise Lagaye” का आर्टिकल कैसा लगा? निचे हमे कमेंट करके जरुर बताये. साथ ही इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर जरुर करे.