नगरीकरण क्या है?

नगरीकरण क्या है – नमस्कार दोस्तो! स्वागत हैं आपका Techly360.com हिन्दी ब्लॉग में. और आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे “Nagrikaran Kya Hai” तो अगर आपके मन मे भी यही सवाल चल रहा था, तो इस सवाल का जवाब मैंने नीचे उपलब्ध करवा दिया हैं.

दोस्तों आप मे से बहुत सारे दोस्तों ने इस सवाल का जवाब जानने के लिए गूगल असिस्टेंट से जरूर पूछा होगा की “ओके गूगल नगरीकरण को परिभाषित कीजिए”? और गूगल असिस्टेंट आपको इस सवाल से जुड़ी कई और सवाल और उसका उत्तर आपके साथ साझा करता हैं.

क्या, कैसे, कहाँ, क्यों, है, आदि, जाने

नगरीकरण क्या है?

दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल हैं नगरीकरण क्या है समझाइए तो आपकी जानकारी के लिए बाता दू नगर क्षेत्रों का भौतिक विस्तार या उसके क्षेत्रफल, जनसंख्या आदि में बेतहाशा वृद्धि ‘नगरीकरण’ कहलाता है. यह एक वैश्विक परिवर्तन है. संयुक्त राष्ट्र संघ की परिभाषा के अनुसार- “ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का शहरों में जाकर रहना और काम करना भी ‘नगरीकरण’ है.


निष्कर्ष – दोस्तों आपको यह “नगरीकरण क्या है – Nagrikaran Kya Hai का आर्टिकल कैसा लगा? निचे हमे कमेंट करके जरुर बताये. साथ ही इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर जरुर करे.