फ्रिज में से बदबू कैसे हटाये?
फ्रिज की बदबू कैसे दूर करे: नमस्कार दोस्तों! स्वागत है आपका Techly360 हिंदी ब्लॉग में. और आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की Fridge Mein Se Badbu Kaise Hataye? चुकी बहुत सारे लोगो के पास या उनके घर या ऑफिस में फ्रिज होता है.
लेकिन अगर बहुत दिनों से फ्रीज़ बंद है और फ्रीज़ से बदबू आ रही है. तो उनके मन में एक सवाल आता है की आख़िरकार फ्रिज की बदबू कैसे हटाए? तो अगर आप भी ऐसे सवालो के जब ढूंढ रहे है तो निचे मैंने आपके इस सवाल का जवाब दे दिया है. आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े.
फ्रिज में से बदबू कैसे हटाये?
So दोस्तों फ्रिज की बदबू से लगभग हर कोई परेशान है. और ऐसे में फ्रिज से दुर्गन्ध आने पर कोई खाने की सामान फ्रिज में रखना भी बेवकूफी ही होगी. तो दोस्तों अगर आप भी फ्रिज की बदबू से जूझ रहे है. तो निचे दिए गये स्टेप्स को आपको फॉलो करना चाहिए.
क्योकि मुझसे बहुत सारे दोस्तों ने ये सवाल किया है की फ्रिज में बदबू आए तो क्या करें? तो निचे मैंने कुछ आसान और कारगर तरीके आपके साथ साझा किया है. जिसकी मदद से आप अपने फ्रिज की बदबू को दूर कर सकेंगे. व्ही एक सवाल और भी है की फ्रिज में बदबू क्यों आती है?
फ्रिज की बदबू हटाने के उपाय!
तो दोस्तों फ्रिज की बदबू दूर करने के कारगर उपाय निचे उपलब्ध है. जिसकी मदद से आ आसानी से बिना की खर्चा के अपने फ्रिज की बदबू को दूर कर सकते है. फ्रिज की बदबू दूर करने का तरीका हिंदी में
1. न्यूज़पेपर से
जी हाँ! आपने बिलकुल सही पढ़ा है. न्यूज़पेपर की मदद से हम आसानीपूर्वक फ्रिज की बदबू हटा सकते है. क्योकि आपको बता दूं की न्यूज़पेपर बदबू की सोखने में कारगर है. तो ऐसे में कुछ भी सामान फ़िज़ में रखे तो उसे न्यूज़पेपर में लपेट के ही रखे. जिससे की आपके Fridge की बदबू चली जाएगी.
2. निम्बू से
अगर आप भी फ्रिज की बदबू से परेशां है तो आपके लिए सबसे अच्छा घरेलु उपाय है निम्बू. जी हाँ! निम्बू की मद से भी फ्रिज की बदबू को कुछ ही समय में दूर किया सा सकता है. इसके लिए आपको निम्बू को डो टुकडो में काटकर फ्रिज के अंदर रख देना है. या आप निम्बू को निचोड़कर उसे एक कटोरी में रखकर फ्रिज में रख दे. कुछ ही देर में बदबू नौ डो ग्यारह हो जायगी.
3. काॅफी के बीज से
काॅफी के बीज में एसिड यानि की अम्ल होता है. जो की बदबू की दूर करने में मदद करता है. तो आपको काॅफी के बीन्स यानि बीज को किसी कटोरी में रखकर फ्रिज में रख देना है. रखने के बाद कुछ घंटो में ही फ्रीज़ से आ रही ख़राब बदबू अपने आप दूर हो जाएगी. और काॅफी के बीज की सुगंध पुरे फ्रीज़ में समां जाएगी.
4. खाने का सोडा से
जैसा की आपको भी पता है की हम अपने दैनिक जीवन में इस खाने के सोडे का इस्तेमाल अलग अलग कार्यो में करते है. तो ऐसे में खाने के सोडे से फ्रिज की बदबू को दूर किया जा सकता है. इसके लिए आपको एक कटोरी में खाने का सोडा रखकर फ्रिज में रखना होगा. कुछ घंटो में ही फ्रीज़ की बदबू गायब हो जाएगी. चाहे तो इस प्रक्रिया को आप नियमित रूप से भी कर सकते है.
5. संतरा या पुदीना के अर्क से
क्या आपको पता है की संतरा या पुदीना के अर्क में बदबू सोखने की क्षमता बहुत ही ज्यादा होती है. जिसके कारण इस संतरा या पुदीना के अर्क का इस्तेमाल अलग अलग प्रकार के कार्यो में भी किया जाता है. फ्रीज़ की बदबू दूर करने के लिए आपको संतरा या पुदीना के अर्क को फ्रीज़ के किसी एक जगह पर रख देना है. यह फ्रीज़ की बदबू को दूर करने एक बेहतरीन खुशबू को पुरे फ्रीज़ में भर देगा.
फ्रिज में बदबू क्यों आती है?
कई बार आपको यह समझ नही आता है की आख़िरकार फ्रीज़ साफ़ होने के बावजूद भी फ्रिज में बदबू क्यों आती है तो आपको बता दूं की फ्रिज में बदबू आने के बहुत सारे कारण है. निचे मैंने इसके बारे में बताया है.
- फ्रीज़ की सफाई ना करने की वजह से.
- खाने का सामान अधिक समय तक रखने से.
- दुर्गन्ध वाली वस्तुए फ्रिज में रखने से.
- फ्रीज़ का तापमान बिलकुल कम करके रखने से.
- फ्रिज को अधिक समय तक बाद करने रखने से.
इन्हें भी पढ़े:-
- टेलीफोन का अविष्कार किसने किया है?
- अजय देवगन का असली नाम क्या है?
- संचार किसे कहते हैं और संचार के प्रकार
- GoldFish का Scientific नाम क्या है?
निष्कर्ष: So दोस्तों आपको यह फ्रिज में से बदबू कैसे हटाये? और फ्रिज की बदबू हटाने के उपाय! का आर्टिकल कैसा लगा. निचे हमे कमेंट करके जरुर बताये. साथ ही आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter और WhatsApp पर शेयर जरुर करे.