Realme Watch 3 Pro हुआ भारत में लॉन्च; एक ऐसा फीचर जिसने फैन्स को किया हैरान
पोपुलर टेक ब्रांड Realme ने अपना लेटेस्ट स्मार्टवाच “Realme Watch 3 Pro” को भारत में लॉन्च कर दिया है. Realme के इस नये स्मार्टवाच में कंपनी ने इनबिल्ट GPS फीचर दिया है. जो की इस प्राइस सेगमेंट में दुसरे स्मार्टवाच से अलग बनता है. साथ ही Realme Watch 3 Pro में कंपनी ने 1.78 इंच का AMOLED Curved डिस्प्ले दिया है.
कंपनी ने अपने इस Realme Watch 3 Pro Smartwatch को 5000 रु के अंदर सेगमेंट में लॉन्च किया है. जो की पोपुलर Smartwatch कम्पनीज जैसे Amazfit, Redmi, Noise, boAt को टक्कर देगी.
Realme Watch 3 Pro के फीचर्स
Realme Watch 3 Pro में आपको 1.78 इंच का AMOLED Curved डिस्प्ले 368×448-pixel resolution के साथ दिया गया है. वही इसके डिस्प्ले में आपको 500 निट्स तक की ब्राइटनेस मिलेगी. साथ ही इस smartwatch में आपको always-on-display का सपोर्ट भी मिलेगा.
Realme Watch 3 Pro में आपको 22mm की emovable silicone strap मिलेगी, जिसे आप बाद में चेंज भी कर सकते है. साथ में आपको ब्लूटूथ कालिंग फीचर भी मिलने वाला है. यह Smartwatch AI noise cancellation algorithm से लैस है.
कम्पनी ने इस Smartwatch में रीयल-टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 मॉनिटरिंग, स्ट्रेस लेवल मेजरमेंट और स्लीप ट्रैकिंग के लिए भी फीचर्स को जोड़ा है. इसमें आपको 345mAh की बैटरी मिलेगी, और कंपनी का कहना है की एक बार चार्ज करने पर 10 दिनों तक चलेगी.
Realme Watch 3 Pro एक IP68 rated smartwatch है. जो की Smartwatch को water और dust से बचाता है. यह स्मार्टवॉच आपको 110 से अधिक गेम मोड देती है.
Realme Watch 3 Pro की कीमत
बात करे Realme Watch 3 Pro की कीमत की, तो Realme Watch 3 Pro Smartwatch की भारत में कीमत 4,499 रूपये रखी गयी है. यह Realme Watch 3 Pro आपको दो रंग वैरिएंट Black और Grey आप्शन में मिलेगा.
कुछ लोगो के मन में सवाल आ रहा होगा की हम Realme Watch 3 Pro को कहाँ से खरीद सकते है? तो आपको बता दूं की Realme Watch 3 Pro स्मार्टवाच 9 सितम्बर 2022 से फ्लिप्कार्ट और Realme Website पर Sale के लिए उपलब्ध होगा.