Xiaomi का झक्कास फ़ोन आ रहा है कहर बरपाने, डिजाईन देख लोग बोले गजब
Chinese Smartphone निर्माता Xiaomi अपने लेटेस्ट फ़ोन Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro को चीन में इस दिसम्बर में लॉन्च करने को तैयार है. इसी के साथ अधिक उम्मीद है की Xiaomi 13 और Xiaomi 13Pro भारत में भी जल्दी लॉन्च हो जाए.
अभी Xiaomi 13 को BIS (Bureau of Indian Standards) पर भी स्पॉट किया गया था. और ऐसे में कुछ रिपोर्ट्स की माने तो Xiaomi 13 Snapdragon 8 Gen 2 SoC प्रोसेसर के साथ आएगा. वही Xiaomi 13 में ट्रिपल रियर camera सेटअप भी देखने को मिलेगा. इसे भी पढ़े – Poco X5 5G जल्द होगा लॉन्च, फीचर्स आया सामने, फैन्स बोले गजब
Xiaomi 13 BIS Listing – बात करे Xiaomi 13 की BIS Listing की तो BIS वेबसाइट पर Xiaomi 13 का मॉडल नंबर 2210132G स्पॉट किया गया है. Spoting के अनुसार पता चलता है की Xiaomi 13 जल्दी ही फ़ोन लॉन्च हो सकता है.
आपको बता दूं की Xiaomi 13 की BIS Listing किसी भी Specifications को reveal नही करता है. परन्तु पिछले रिपोर्ट्स के मुताबिक Xiaomi 13 में Android 13-आधारित MIUI 14 मिल सकता है.
Xiaomi 13 के renders leaks से पता चलता है की Xiaomi के इस फ़ोन कम से कम बेज़ेल्स के साथ एक फ्लेट सर्फेस और शार्प एज के साथ-साथ टॉप पर एक होल पंच कैमरा होगा. फ़ोन को Boxy लुक दिया गया है, जो की iPhone 14 Series जैसा दिखता है.