WhatsApp ला रहा है Mute Shortcut फीचर, अब Group Chat में आसानी से कर पाएंगे म्यूट

WhatsApp News

WhatsApp News in Hindi – एक और WhatsApp अपने यूजर्स के लिए अनाउंसमेंट के साथ साथ फीचर्स को रोलआउट करता जा रहा है, वही दूसरी और WhatsApp ने एक और फीचर पर काम करना शुरू कर दिया है.

WhatsApp के इस नये फीचर को Mute Shortcut नाम दिया गया है. WaBetaInfo के लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp Desktop Beta यूजर्स के लिए ग्रुप चैट के लिए म्यूट शॉर्टकट फीचर को रोलआउट कर रही है.

हालाँकि अभी तक यह WhatsApp Mute Shortcut Feature अंडर डेवलपमेंट मोड में है. WhatsApp ने हाल में ही groups में 1024 मेंबर्स तक को जोड़ने का फीचर रोलआउट किया था. इसके साथ ही हमने WhatsApp Community फीचर को भी हाल में ही देखा.

WhatsApp Mute Shortcut for Group Chat
Credit – WaBetaInfo

उपर मैंने आपको एक स्क्रीनशॉट उपलब्ध करवाया है. जिसमे आपको WhatsApp Desktop में Mute Shortcut Icon टॉप बार में दिखाई दे रहा है. यह स्क्रीनशॉट Wabetainfo द्वारा शेयर किया गया है. अब आपको बार बार सेटिंग्स में जाकर म्यूट नही करना पड़ेगा.