MI Trimmer Review in Hindi
MI Trimmer Review in Hindi: नमस्कार दोस्तों! स्वागत है आपका Techly360 हिंदी ब्लॉग में. और आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे एमआई ट्रिमर रिव्यु इन हिंदी के बारे में. चुकी आपने शायद इन्टरनेट के माध्यम से YouTube पर Xiaomi MI Beard Trimmer Review in Hindi के बारे में जरुर विडियो देखा होगा.
शाओमी एक मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक कंपनी है. यह Xiaomi Company Smartphone से लेकर बहुत प्रकार के अलग अलग इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी बनाती है. और ऐसे में अब Xiaomi में अब Indian Market में Mi Beard Trimmer – Mi Corded & Cordless Waterproof Beard Trimmer with Fast Charging के नाम से लांच कर दिया है.
इसे भी पढ़े – Best 10 Trimmer Under 1500 Rs
तो आज हम इस आर्टिकल में इस शाओमी मी ट्रिमर रिव्यु क्वोरा के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा करेंगे. की आख़िरकार क्या इस MI Trimmer को आपको खरीदना चाहिए या नही? सभी बातो को निचे हमने कवर किया है.
MI Beard Trimmer Price in India
दोस्तों आजकल किसी भी Gadgets को खरीदने से पहले उसका Quality और Price को देखा जाता है. तो बात करे इस MI Trimmer के Price की तो इस Mi कॉर्डेड और कॉर्डलेस वॉटरप्रूफ बियर्ड ट्रिमर का प्राइस ₹ 1,399.00 है. और यह Mi Beard Trimmer Amazon पर खरीदने के लिए उपलब्ध है. निचे आपको आपको प्राइस चेक करने और खरीदने के लिंक मिल जायेगा.
MI Trimmer Review in Hindi
दोस्तों इस आजकल ऑनलाइन शोपिंग करने जाओ तो हजारो प्रकार के प्रोडक्ट उपलब्ध मिल जाता है. परन्तु अपने लिए एक सही दाढ़ी वाला ट्रिमर चुनना बहुत ही मुश्किल हो गया है. परन्तु आपको टेंशन लेने की जरूरत नही है. क्योकि निचे मैंने इस MI Beard Trimmer Review in Hindi में विस्तारपूर्वक आपके साथ साझा किया है.
Brand | Xiaomi |
Model | Mi Corded & Cordless Waterproof |
Product | Beard Trimmer |
Special Feature | 40 Length Settings |
Charging Time | 2 Hours |
Run Time | 90 Minuts |
MI Trimmer Review: Body
दोस्तों बात करे अगर MI Beard Trimmer की Body Design और Body Build Quality की, तो यह Xiomi का Trimmer मेटल बॉडी से निर्मित है. और इसका डिजाईन ऐसा बनाया गया है की आपके हाथ में अच्छे से ग्रिप हो सके. वही इस MI Beard Trimmer का वजन 214 ग्राम है.
आपको Xiaomi के इस Mi Corded & Cordless Waterproof Beard Trimmer में 2 अलग अलग Cutting Frame मिलते है. जिससे की आप अपने अमन मुताबिक दाढ़ी और बाल की छटाई और कटाई कर सकते है. मेटल बॉडी के साथ Mate Finish के साथ इसका बॉडी डिजाईन देखने को मिलता है.
MI Trimmer Review: Battery and Charging
किसी भी Trimmer को खरीदने से पहले उसका Battery Backup और Charging Speed देखना बहुत ही जरुरी है. तो ऐसे में आपको बता दूं की इस MI Beard Trimmer में आपको High Performance वाली बैटरी देखने को मिल जाता है. Xiaomi का दावा है की अगर एक बार Full Charge करने पर बिना किसी रुकावट के 90 मिनट यानि की 1 घंटा 30 मिनट आसानी से बिना रुकावट इस्तेमाल कर सकते है.
चुकी आपको बता दू की इस Xiaomi Beard Trimmer Review में बहुत जगह बताया यह भी गया है की अगर आप इसे सिर्फ 5 मिनट ही चार्ज करते है तो आपको 10 मिनट तक इस्तेमाल करने की आज़ादी देता है. जो की एक अविश्वसनीय प्रोडक्ट बनाकर लोगो तक इस MI Trimmer को पहुचता है.
MI Trimmer Review: Performance
So दोस्तों अगर बात करे अगर MI Trimmer Review में इस Xiaomi Trimmer के परफॉरमेंस के बारे में. तो आपको बता दूं की कंपनी के दावे के मुताबिक यह ट्रिमर एक बार चार्ज करने के बाद बिना रुके 90 मिनट तक इस्तेमाल करने के लिए सक्षम है. और यह बहुत ही अच्छी खबर है.
वही इस MI Trimmer का इस्तेमाल करते समय एक प्रीमियम ब्रांड का फील (महसूस) होता है. और इसका परफॉरमेंस बहुत ही बेहतरीन भी है. आपको अपने त्वचा पर किसी भी प्रकार की असुविधा महसूस बिलकुल भी नही होगा. इसका उपयोग हम पिछले 8 महीने से कर रहे है.
MI Trimmer Review: Inbox Accessories
जब हम इस MI Trimmer Review ही पढ़ रहे है तो हमे इस MI Beard Trimmer Specifications के बॉक्स कंटेट यानि की इसके साथ हमे बॉक्स में क्या क्या मिल रहा है. in सभी चीजों के बारे में जानना बहुत जरुरी है. तो आपको बता दूं की इस MI Trimmer के बॉक्स में आपको एक Xiaomi का बियर्ड ट्रिमर मिटा है. जिसके साथ आपको एक Charging Cable और एक ट्रिमर की सफाई के लिए ब्रश भी दिया गया है.
साथ ही इस ट्रिमर के साथ आपको अपने Trimming के अनुसार 2 Trimming Clips (MI Beard Trimmer Comb) भी दिए गये है. जिसे आप अपने इस्तेमाल के अनुसार उपयोग कर सकते है. साथ ही आपको यह MI Trimmer एक कवर में देखने को मिल जाता है.
MI Trimmer Review FAQ
क्या MI Beard Trimmer WaterProof ट्रिमर है?
हाँ, यह मी बियर्ड ट्रिमर IPX7 Rated वाटरप्रूफ तकनीक के साथ आता है.
MI Trimmer का Battery Backup कितना है?
यह ट्रिमर एक बार फुल चार्ज करने पर 90 मिनट तक बिना रुके चलता है.
मी बियर्ड ट्रिमर खरीदने के लिए कहा उपलब्ध है?
शाओमी का यह बियर्ड ट्रिमर Amazon.in और Xiaomi के ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध है.
MI Trimmer is Good or Bad?
???? MI Trimmer is Good.
Mi Trimmer Review Quora, Mi Trimmer Review Tamil, Mi Trimmer Review Youtube, Mi Trimmer Review Telugu
निष्कर्ष: So दोस्तों आपको यह MI Trimmer Review in Hindi: Xiaomi Trimmer Price & Availability का आर्टिकल कैसा लगा. निचे हमे कमेंट करके जरुर बताये. साथ ही इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को Social मीडिया जैसे Facebook, Twitter और Whatsapp पर जरुर शेयर करे.