भौकाल मचाने आ रहा है Infinix का यह धासु फ़ोन, लॉन्चिंग से पहले जानिए फीचर्स

Smartphone निर्माता कंपनी Infinix ने अपने लेटेस्ट अफोर्डेबल 5G फ़ोन ‘Infinix Hot 20 5G’ के लॉन्च डेट की जानकारी खुद Infinix India के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके दिया.

Infinix Hot 20 5G को कंपनी 1 दिसम्बर 2022 को भारत में लॉन्च करेगी. कंपनी ने कहा है की यह Infinix Hot 20 5G फ़ोन कंपनी के Infinix Hot 20 Series का हिस्सा होगा. कंपनी ने हाल में ही किये ट्वीट में “Shuddh5G” Hashtag का इस्तेमाल किया है.

Infinix Hot 20 5G Series

इसे भी पढ़े – Vivo ने चुपके से लॉन्च किया धासू फ़ोन, फीचर्स देख आप भी बोलेंगे ओम्फो

Infinix Hot 20 5G के Specifications

Infinix Hot 20 5G में आपको 6.6-inch IPS LCD panel, Full HD resolution, और 120Hz refresh rate के साथ 240Hz touch sampling rate वाला डिस्प्ले मिलेगा.

Infinix Hot 20 5G में कंपनी ने 5000mAh की बैटरी दी है. साथ ही यह फ़ोन 18W Charging सपोर्ट के साथ आएगा. Infinix Hot 20 5G के बैक पैनल में 50 मेगापिक्सल का Samsung JN1 प्राइमरी कैमरा सेंसर है, तो दूसरा डेप्थ सेंसर है. सेल्फी के लिए कंपनी ने 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया है.

Infinix Hot 20 5G में आपको Android 12 OS मिलेगा, जो कंपनी के खुद से XOS 10.6 पर आधारित होगा.जानकारी के अनुसार Infinix Hot 20 5Gफ़ोन 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा.