हाथ मलना मुहावरे का अर्थ?
हाथ मलना मुहावरे का अर्थ – नमस्कार दोस्तो! स्वागत हैं आपका Techly360.com हिन्दी ब्लॉग में. और आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे “Hath Malna Muhavare Ka Arth”? तो अगर आपके मन मे भी यही सवाल चल रहा था, तो इस सवाल का जवाब मैंने नीचे उपलब्ध करवा दिया हैं.
दोस्तों आप मे से बहुत सारे दोस्तों ने इस सवाल का जवाब जानने के लिए गूगल असिस्टेंट से जरूर पूछा होगा की “ओके गूगल हाथ मलना मुहावरे का अर्थ”? और गूगल असिस्टेंट आपको इस सवाल से जुड़ी कई और सवाल और उसका उत्तर आपके साथ साझा करता हैं.
सवाल: हाथ मलना मुहावरे का अर्थ?
दोस्तों हाथ मलना मुहावरे का अर्थ होता हैं पछताना. उदाहरण के तौर पर समझे तो आपको किसी कार्य को करने से लाभ मिले और आप आलस मे आकार या किसी भी कारण से करते और समय बीत जाए, और तब वह कार्य आपके हाथ से निकाल गया हो, उस समय आपको पछतावा होगा. इसी पछतावा को मुहावरे मे हाथ मलना कहा जाता हैं.
निष्कर्ष – दोस्तों आपको यह “हाथ मलना मुहावरे का अर्थ – Hath Malna Muhavare Ka Arth” का आर्टिकल कैसा लगा? निचे हमे कमेंट करके जरुर बताये. साथ ही इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर जरुर करे.