सरपंच किसे कहते हैं?
सरपंच किसे कहते हैं – नमस्कार दोस्तो! स्वागत हैं आपका Techly360.com हिन्दी ब्लॉग में. और आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे “Sarpanch Kise Kahate Hain” तो अगर आपके मन मे भी यही सवाल चल रहा था, तो इस सवाल का जवाब मैंने नीचे उपलब्ध करवा दिया हैं.
दोस्तों आप मे से बहुत सारे दोस्तों ने इस सवाल का जवाब जानने के लिए गूगल असिस्टेंट से जरूर पूछा होगा की “ओके गूगल सरपंच किसे कहते हैं”? और गूगल असिस्टेंट आपको इस सवाल से जुड़ी कई और सवाल और उसका उत्तर आपके साथ साझा करता हैं.
सरपंच किसे कहते हैं?
दोस्तों सरपंच गांव के क्षेत्र में सरकार का प्रतिनिधि होता है, जो गांव के लोगों की समस्याओं को अपने से बड़े ऊंचे स्तर तक ले जाता है और उनका निवारण करवाता है. गांव में सरपंच का चुनाव हर 5 साल में होता है, 5 साल के बाद सरपंच पद का चुनाव किया जाता है.
निष्कर्ष – दोस्तों आपको यह “सरपंच किसे कहते हैं – Sarpanch Kise Kahate Hain” का आर्टिकल कैसा लगा? निचे हमे कमेंट करके जरुर बताये. साथ ही इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर जरुर करे.