लो ब्लड प्रेशर को तुरंत कंट्रोल कैसे करे?
लो ब्लड प्रेशर को तुरंत कंट्रोल कैसे करे – नमस्कार दोस्तो! स्वागत हैं आपका Techly360.com हिन्दी ब्लॉग में. और आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे “Low Blood Pressure Ko Turant Kaise Kam Kare” तो अगर आपके मन मे भी यही सवाल चल रहा था, तो इस सवाल का जवाब मैंने नीचे उपलब्ध करवा दिया हैं.
दोस्तों आप मे से बहुत सारे दोस्तों ने इस सवाल का जवाब जानने के लिए गूगल असिस्टेंट से जरूर पूछा होगा की “ओके गूगल लो ब्लड प्रेशर में क्या करें”? और गूगल असिस्टेंट आपको इस सवाल से जुड़ी कई और सवाल और उसका उत्तर आपके साथ साझा करता हैं.
लो ब्लड प्रेशर को तुरंत कंट्रोल कैसे करे?
दोस्तों, अगर आपके घर पे या आस-पास कोई लो लो ब्लड प्रेशर का सिरियस मरीज़ है, और डाक्टर को आने मे ज्यादा समय लगेगा तो आप इन निम्नलिखित बातों को फॉलो कर उनकी सेवा कर सकते हैं.
- नमक और शक्कर वाली पानी पीला सकते हैं.
- तुलसी का पत्ता खिला सकते हैं.
- छाछ पीला सकते हैं.
- नींबू पानी पीला सकते हैं.
- अदरक का रस पीला सकते हैं.
निष्कर्ष – दोस्तों आपको यह लो ब्लड प्रेशर को तुरंत कंट्रोल कैसे करे – Low Blood Pressure Ko Turant Kaise Kam Kare” का आर्टिकल कैसा लगा? निचे हमे कमेंट करके जरुर बताये. साथ ही इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर जरुर करे.