यंग इटली की स्थापना किसने की?
यंग इटली की स्थापना किसने की – नमस्कार दोस्तो! स्वागत हैं आपका Techly360.com हिन्दी ब्लॉग में. और आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे “Young Italy Ki Sthapna Kisne Ki”? तो अगर आपके मन मे भी यही सवाल चल रहा था, तो इस सवाल का जवाब मैंने नीचे उपलब्ध करवा दिया हैं.
दोस्तों आप मे से बहुत सारे दोस्तों ने इस सवाल का जवाब जानने के लिए गूगल असिस्टेंट से जरूर पूछा होगा की “ओके गूगल यंग इटली की स्थापना किसने की”? और गूगल असिस्टेंट आपको इस सवाल से जुड़ी कई और सवाल और उसका उत्तर आपके साथ साझा करता हैं.
सवाल: यंग इटली की स्थापना किसने की?
दोस्तों यंग इटली की स्थापना सन् 1831 ई. में जोसेफ मेजिनी ने की थी. और उसके बाद सन् 1833 और 1834 में यंग इटली को कई उलटफेरों का सामना करना पड़ा. क्योंकि फ्रांस और स्विटजरलैंड से सेवॉय में सशस्त्र घुसपैठ लोकप्रिय विद्रोह चल रहा था.
यंग इटली क्या था?
यंग इटली सोसाइटी का संस्थापक?
यंग इटली का स्थान पालकी?
यंग इटली पर टिप्पणी लिखिए.
यंग इटली दल का संस्थापक?
निष्कर्ष – दोस्तों आपको यह “यंग इटली की स्थापना किसने की – Young Italy Ki Sthapna Kisne Ki” का आर्टिकल कैसा लगा? निचे हमे कमेंट करके जरुर बताये. साथ ही इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर जरुर करे.