WhatsApp ला रहा है Video Call में Picture-in-Picture mode, झूम उठे यूजर्स

WhatsApp News

WhatsApp अपने एंड्राइड और iOS दोनों यूजर्स के लिए नये-नये फीचर को टेस्ट और रोलआउट करता रहता है. और ऐसे में WhatsApp ने अपने iOS यूजर्स के लिए WhatsApp beta iOS 22.24.0.79 वर्शन रोलआउट कर दिया है. इस अपडेट में कुछ खास iOS WhatsApp बीटा यूजर्स को विडियो कालिंग के लिए Picture-in-Picture mode दिया गया है.

हालाँकि इस Picture-in-Picture mode को लेकर खबरे काफी पहले से ही इन्टरनेट पर शेयर की जाती रही है. और ऐसे में WaBetaInfo ने अपने ब्लॉग पर एक आर्टिकल शेयर किया है. जिसमे WhatsApp के इस Picture-in-Picture mode का जिक्र किया गया है.

Advertisements

इसे भी पढ़े – लॉन्च से पहले ही Realme 10 Pro+ की कीमत हुई लीक, जानिए संभावित फीचर्स

निचे आपको एक स्क्रीनशॉट मिलेगा, जो की WaBetaInfo द्वारा शेयर किया गया है. इसमें आपको विडियो कालिंग के दौरान पिक्चर-इन-पिक्चर फीचर दिख रहा है. यानि की अगर आप WhatsApp में विडियो कॉलिंग के दौरान मिनीमाईज करते है, तो विडियो कॉल पॉपअप दिखाई देने लगेगा.

हालाँकि यह Picture-in-Picture mode YouTube समेत अन्य कई Apps के लिए पहले से ही मौजूद है. अब आप WhatsApp पर भी Picture-in-Picture mode का आनंद ले सकेंगे.

WhatsApp News
Copy link