सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत किस कानून के विरोध में की गई थी?
सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत किस कानून के विरोध में की गई थी – नमस्कार दोस्तो! स्वागत हैं आपका Techly360.com हिन्दी ब्लॉग में. और आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे “Satyagrah Aandolan Ki Shuruaat Kis Kanoon Ke Virodh Me Ki Gayi Thi”? तो अगर आपके मन मे भी यही सवाल चल रहा था, तो इस सवाल का जवाब मैंने नीचे उपलब्ध करवा दिया हैं.
दोस्तों आप मे से बहुत सारे दोस्तों ने इस सवाल का जवाब जानने के लिए गूगल असिस्टेंट से जरूर पूछा होगा की “ओके गूगल सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत किस कानून के विरोध में की गई थी”? और गूगल असिस्टेंट आपको इस सवाल से जुड़ी कई और सवाल और उसका उत्तर आपके साथ साझा करता हैं.
सवाल: सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत किस कानून के विरोध में की गई थी?
दोस्तों महात्मा गाँधी द्वारा सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत किया गया था. क्योंकि अंग्रेजों ने यह कहते हुए एक कानून पेश किया कि नमक के निर्माण और बिक्री पर सरकार का नियंत्रण है. और इससे नमक की बिक्री पर भी कर लगाया गया. महात्मा गांधी ने तर्क दिया कि नमक हमारे भोजन की एक आवश्यक वस्तु है और इसलिए नमक पर कर लगाना गलत हैं. और यहीं से सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत हुई थी.
निष्कर्ष – दोस्तों आपको यह “सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत किस कानून के विरोध में की गई थी – Satyagrah Aandolan Ki Shuruaat Kis Kanoon Ke Virodh Me Ki Gayi Thi” का आर्टिकल कैसा लगा? निचे हमे कमेंट करके जरुर बताये. साथ ही इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर जरुर करे.