play Store par review or rating history kaise nikale

Play Store पर Review और Rating History कैसे निकाले?

Play Store से कुछ डाउनलोड करते समय क्या आपने कभी सोचा हैं कि Play Store पर आपके द्वारा दी गई Review और Rating का History कैसे निकाला जाए? यह जानना आपके लिए न केवल Useful हो सकता है, बल्कि आपके द्वारा की गई ऐप्स की रिव्यु और रेटिंग्स को मैनेज करने में भी मददगार साबित हो सकता है।

इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से बताएंगे कि “Play Store par review or rating history kaise nikale” ताकि आप आसानी से अपने सभी Feedback को देख सकें। हम आपको कुछ आसन तरीके बताएंगे जिससे आप अपने सभी दिए गए रिव्यू और रेटिंग्स को आसानी से देख सकते हैं और उन्हें जरुरत के अनुसार Edit या Delete कर सकते हैं।

play Store par review or rating history kaise nikale

दोस्तों, Google Play Store पर अपने ऐप की Review और Rating history की जानकारी रखना बहुत जरुरी होता है, खासकर अगर आप अपने द्वारा दिए गए Feedback को बेहतर तरीके से समझना चाहते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि Play Store पर review और rating history कैसे निकाले, तो इन आसन तरीको को फॉलो करें।

Play Store पर Review और Rating History कैसे निकाले?

दोस्तों! अगर आप जानना चाहते हैं कि Play Store par review aur rating history kaise nikale, तो हमारे द्वारा बताया गया यह ट्रिक आपके लिए है। गूगल प्ले स्टोर पर आपके ऐप का Review और Rating की पूरी जानकारी निकालना एक आसान प्रक्रिया है। इससे आप अपने Feedback को बेहतर तरीके से समझाने के साथ अपने अनुसार इसमें बदलाव व सुधार कर सकते हैं।

सबसे पहले तो दोस्तों, आप अपने Google Play Store को ओपन करना है, जरुरी है की अकाउंट लॉग इन रहें। दोस्तों, अब Right side में उपर प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें, यहाँ आपको ‘Manage apps and device’ का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना हैं, फिर यहाँ आपको बहुत सरे आप्शन दिखेंगे।

जिसमे आपको ‘Ratings and reviews’ पर क्लिक करना है, अब यहाँ दो और आप्शन आपको देखने को मिलगे ‘Unreviewed’ और ‘Posted’ आपको दुसरे वाले आप्शन ‘Posted’ पर टैप करना है। दोस्तों, अब यहाँ आपको वे सभी Review और Rating मिलेंगे जिनको आपने Feedback दिया है। ऐसे करके आप Google Play Store से Review और Rating के History को आसानी से देख सकते है।

Play Store में App को Reting और Review कैसे करें?

अगर आप किसी Application के बारें में Rating या Review करना कहते है, तो इसके लिए आपको Google Play Store में उस App को ओपन करें और उसके Detail पेज पर जाएं। दोस्तों, वहां आपको रेटिंग्स और रिव्यूज वाला बटन मिलेगा, जिस पर क्लिक करके आप अपना मनपसंद रेटिंग और एक लिखित रिव्यु लिख सकते हैं।

दोस्तों, जब भी आप किसी एप्लीकेशन के बारे में रिव्यू लिखें, तो यह ध्यान रखें कि आप अपने अनुभव को स्पष्ट और सरल शब्दों में बता रहे हों। इसके अलावा अपने रिव्यू में App के पॉजिटिव और नेगेटिव बातों को शामिल करना न भूलें, ताकि अन्य Users को सही Feedback मिल सके।

अंतिम और खास बात की Review को Submit करने से पहले एक बार अपने लिखे हुए रिव्यू को फिर से जांच लें, क्योंकि कभी कभी Type करते समय हम कुछ गलतियां हो जाती है। अगर हम उसे दुबारा जांच करके शुधार कर लेते हैं तो यह अच्छा रहता है।

इन्हें भी पढ़ें :-


निष्कर्स – दोस्तों, आशा करता हूँ की आपको यह “Play Store पर Review और Rating History कैसे निकाले” आर्टिकल अच्छा लगा होगा। यदि आपको यह पसंद आया हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।

Similar Posts