Nokia ने Nokia T21 Tablet किया लॉन्च, जाने कीमत और फीचर्स
HMD Global ने इंडोनेशिया में अपना ब्रांड न्यू टैबलेट Nokia T21 को लॉन्च कर दिया है. नोकिया अब अब जगह दुनियाभर के बाज़ार में बना रहा है. Nokia ने अपने इस Nokia T21 टैबलेट को सिर्फ ग्रे रंग वैरिएंट में लॉन्च किया है.
Nokia T21 की कीमत
Nokia ने अपने इस Nokia T21 Tablet को इंडोनेशिया में 3299000 इंडोनेशियाई रुपिया के कीमत में लॉन्च किया है. और इसकी कीमत डॉलर में करीब $210 होता है. Nokia T21 की भारतीय कीमत लगभग 170000 रूपये होगी. हालाँकि अभी भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई ऑफिसियल जानकारी नही है.
इसे भी पढ़े : Sony का हल्का Earbuds भारत में हुआ लॉन्च, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स, जाने कीमत
Nokia T21 के Specifications
कंपनी ने Nokia T21 Tablet को मजबूत एल्यूमीनियम बॉडी के साथ लॉन्च किया है. इस Nokia T21 टैबलेट में 10.36 इंच की IPS LCD स्क्रीन की डिस्प्ले दी गयी है. डिस्प्ले का resolution 2000 x 1200 पिक्सेल्स है. डिस्प्ले में 400 निट्स ब्राइटनेस दी गयी है.
Nokia T21 Tablet में कंपनी ने माली-G57 GPU के साथ UNISOC T612 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है. इसमें आपको 4GB RAM के साथ 64GB स्टोरेज का आप्शन दिया गया है. इसमें आपको फ़्लैश लाइट के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. जबकि सेल्फी के लिए भी 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
Nokia T21 Tablet Android 12 OS के साथ आता है. बात करे बैटरी की तो 8,200mAh की बैटरी भी दी गयी है. कंपनी 18W का चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है.