Lava Blaze Nxt

Lava ने लॉन्च किया एक और सस्ता फ़ोन, Lava Blaze Nxt कीमत जान आप भी कहेंगे गजब

Lava Blaze Nxt

स्वदेशी स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी Lava ने अपना एक और सस्ता ब्रांड न्यू फ़ोन “Lava Blaze Nxt” भारत में लॉन्च कर दिया है. कुछ दिनों पहले ही Lava ने सबसे सस्ता 5G Smartphone लॉन्च किया था. यह Lava Blaze Nxt, Lava के Blaze सीरीज का चौथा स्मार्टफ़ोन है. चलिए जानते है इसके कीमत और Specs के बारे में.

Lava Blaze Nxt की कीमत

कंपनी ने भारत में Lava Blaze Nxt को 9,299 रूपये की कीमत पर लॉन्च किया है. Lava Blaze Nxt आप Amazon से उपलब्ध होने के बाद खरीद कटे है. कंपनी का दावा है की इस Lava Blaze Nxt पर भी कंपनी आपको होम सर्विस देगी. फ़ोन दो रंगों रेड और मिंट कलर में लॉन्च किया गया है.

इसे भी पढ़े – Nokia ने Nokia T21 Tablet किया लॉन्च, जाने कीमत और फीचर्स

Lava Blaze Nxt के फीचर्स

Lava Blaze Nxt में 6.5 इंच की HD+ IPS डिस्प्ले दी गयी है. इस फ़ोन में MediaTek G37 का ओक्टा कोर प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है. Lava Blaze Nxt एक 4G (4G VoLTE) नेटवर्क सपोर्ट फ़ोन है. Lava Blaze Nxt में 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है.

सबसे अच्छी बात यह है की Lava Blaze Nxt में 3GB की वर्चुअल RAM भी दी गयी है. फ़ोन में आपको 13 मेगापिक्सल का AI रियर कैमरा, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और VGA कैमरा दिया गया है. और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फ़ोन Type-C Cable सपोर्ट के साथ आता है. और फ़ोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गयी है.

Similar Posts