क्या, कैसे, कहाँ, क्यों, है, आदि, जाने

जल गैस क्या है? जल गैस का रासायनिक सूत्र क्या होता है?

जल गैस क्या है – नमस्कार दोस्तों! स्वागत है आपका Techly360.com हिंदी ब्लॉग में. और आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की “Jal Gas Kya Hai”? हालाँकि अगर आप एक साइंस के छात्र है तो आपने जल गैस के बारे में शायद पढ़ा होगा. अगर नही जानते है, तो चिता मत करिए, निचे हमने आपको विस्तारपूर्वक बताया है.

दोस्तों शायद आपने भी कभी ना कभी गूगल असिस्टेंट से “ओके गूगल जल गैस क्या है” सवाल जरुर पूछा होगा. तो निचे चलिए उसके जवाब को जानते है. वैसे तो जल गैस किसे कहते हैं साइंस बुक में आपको इसकी जानकारी मिल जाती है.

क्या, कैसे, कहाँ, क्यों, है, आदि, जाने

जल गैस क्या है?

जल गैस एक कृत्रिम गैस है, या कहे की जल गैस एक सिंथेटिक गैस है. इस गैस में कार्बन मोनोऑक्साइड और हाइड्रोजन का मिश्रण होता है. और इस जल गैस का उपयोग कोयले के साथ मिलकर किया जाता है. इसके बाद बड़ी मात्रा ने हाइड्रोजन गैस का निर्माण होता है. इसके साथ ही पेट्रोलियम तथा मेथिल ऐलकोहल का संश्लेषण भी होता है.

हालाँकि यह जल गैस काफी प्रभावशाली है. परन्तु इसे काफी सावधानीपूर्वक इस्तेमाल किया जाता है. क्योकि जल गैस में कार्बन मोनोक्साइड घुले होने कारण यह काफी विषाक्त हो जाता है. और आपको बता दूं की जल गैस का कोई गंध नही होता है. यानि की जल गैस गंधहीन होता है.

जल गैस का रासायनिक सूत्र क्या होता है?

जल गैस का रासायनिक सूत्र (Jal Gas ka Rasayanik Sutra) “CO + H2” होता है.


इन्हें भी पढ़े:-


निष्कर्ष – दोस्तों आपको यह “जल गैस क्या है – Jal Gas Kya Hai का आर्टिकल कैसा लगा? निचे हमे कमेंट करके जरुर बताये. साथ ही पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर जरुर करे.

Similar Posts