iQOO 9T

iQOO का न्यू ‘iQOO 9T’ 2 अगस्त को होगा लॉन्च, प्राइस और Specs जान उड़ जायेंगे होश

iQOO 9T

iQOO अपने एक और ब्रांड न्यू फ़ोन “iQOO 9T” स्मार्टफ़ोन लॉन्च करने जा रहा है. iQOO 9T की लॉन्च डेट हमारे सामने आ गयी है. पोपुलर Smartphone ब्रांड iQOO ने बताया की iQOO 9T भारत में 2 अगस्त 2022 को लॉन्च होने जा रहा है.

इसे भी पढ़े – Google Pixel 6A होगी 28 जुलाई 2022 को लॉन्च, जाने कीमत और वैरिएंट और स्पेसिफिकेशन

हालाँकि इन्टरनेट और सोशल मीडिया पर iQOO 9T के रिलीज़ डेट को लेकर काफी Rumors देखने को मिला. परन्तु अब iQOO 9T भारत में 2 अगस्त 2022 को लॉन्च होगा. यह iQOO 9T स्मार्टफ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen+ 1 चिपसेट के साथ भारत में लॉन्च होगा. वही आपको बता दूं की यह iQOO 9T स्मार्टफ़ोन iQOO 10T का रीब्रांडेड वर्जन है.

iQOO 9T Price in India

अब अगर बात करे iQOO 9T की भारत में प्राइस की, तो अभी तक iQOO 9T की ऑफिसियल प्राइस सामने नही आई है. iQOO 9T Price जो की सोशल मीडिया पर है, उसके अनुसार iQOO 9T की प्राइस भारत में लगभग 55,000 रुपये होगी.

iQOO 9T Specifications

बात करे iQOO 9T के फीचर्स और Specs की तो इस iQOO 9T स्मार्टफ़ोन में हमे 6.78-inch FHD+ E5 AMOLED LTPO display मिलेगा. इस iQOO 9T में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1 chipset का इस्तेमाल किया गया है.

कंपनी ने इस iQOO 9T फ़ोन में Origin Ocean OS का सपोर्ट दिया है, जो की एंड्राइड 12 पर आधारित है. इस iQOO 9T फ़ोन में आपको Triple Camera मिलता है, जो की 50MP + 13MP + 12MP है, साथ ही आपको 16MP selfie snapper भी मिल जाता है.

iQOO 9T में iQOO कंपनी ने 4,700mAh बैटरी उपलब्ध करवाई है. इस iQOO 9T में आपको 120W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. वही iQOO 9T में आपको 12GB LPDDR5 RAM और 512GB UFS 3.1 storage तक मिलता है.

iQOO 9T में Type-C सपोर्ट मिलता है, जो की चार्जिंग और डाटा ट्रान्सफर के लिए इस्तेमाल कर सकते है.

Similar Posts