iQOO 9T 5G

iQOO 9T (5G) आज होगा लॉन्च; स्पेक्स और फीचर्स जान पब्लिक बोली ओम्फो

iQOO 9T 5G

Chinese Smartphone निर्माता कंपनी iQOO अपना ब्रांड न्यू फ़ोन “iQOO 9T” स्मार्टफ़ोन भारत में 2 अगस्त 2022 (12:30 PM IST) को लॉन्च करने जा रहा है. iQOO 9T एक 5G फ़ोन है. iQOO 9T के लॉन्च से पहले Twitter पर इसके Specs को लेकर काफी चर्चाये भी हुई.

iQOO 9T 5G फ़ोन Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट के साथ बाज़ार में आ रहा है. साथ ही इस iQOO 9T 5G में आपको V 1+ इमेजिंग चिप भी देखने को मिलेगा. iQOO कंपनी ने इस iQOO 9T 5G स्मार्टफोन के लिए खास करके एक Microsite भी बनाया है.

इस iQOO 9T 5G पर कंपनी का दावा है की iQOO 9T 5G मात्र 20 मिनट में ही 100% चार्ज कर देगा. चलिए iQOO 9T 5G फ़ोन के Specs के बारे में जानते है खरीदने से पहले.

iQOO 9T Specifications

iQOO 9T में कंपनी ने 6.78-inch FHD+ AMOLED display 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया है. इस फ़ोन में डिस्प्ले में आपको 2D flexible E5 panel, supports HDR10+ और 1,500 nits का peak brightness का सपोर्ट भी मिलेगा.

iQOO 9T 5G में latest Qualcomm processor Snapdragon 8+ Gen 1 chipset का इस्तेमाल किया गया है. जो की आपको एक बेहतरीन और उच्चतम श्रेणी का एक्सपेरिएंस देगा. वही iQOO 9T 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. जो की 50MP GN5 main camera sensor जो की gimbal stabilsation के साथ, 13MP ultrawide sensor और 12MP portrait sensor है. वही iQOO 9T 5G में सेल्फी के लिए आपको 16MP का Front कैमरा भी मिलेगा.

iQOO 9T 5G में कंपनी ने 4700mAh की बैटरी दी है. और साथ ही iQOO 9T 5G फ़ोन 120W चार्जिंग सिस्टम का सपोर्ट भी दिया गया है. और कंपनी के अनुसार iQOO 9T 5G मात्र 20 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा. iQOO 9T 5G आपको Type-C सपोर्ट के साथ देखने को मिलेगा.

iQOO 9T 5G Price in India

iQOO 9T 5G की कीमत 49,999 रु है. यह iQOO 9T 5G फ़ोन लॉन्च के बाद आपको iQOO के ऑफिसियल वेबसाइट और e-Commerce Giant Amazon पर खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाएगा.

Similar Posts