instagram par story views kaise badhaye

Instagram Story पर Views कैसे बढ़ाए? (Genuine तरीका)

Instagram par story views kaise badhaye – नमस्कार दोस्तों! स्वागत है आपका Techly360.com के हिन्दी ब्लॉग में। Instagram का यूज़ तो आजकल लगभग हर कोई करता है, इसके जरिये हम दूर रह कर भी अपने दोस्तों और परिवार से जुड़े रह सकते हैं। Instagram में मिलने वाला Story फीचर के बारे में हर कोई जानता है।

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ आसान और कारगर टिप्स बताएंगे जिससे की आप यह सीख पाएंगे कि “इंस्टाग्राम पर स्टोरी व्यूज कैसे बढ़ाए”? दोस्तों, इन टिप्स के मदद से आप अपनी Story के Viewership को बढ़ा सकते हैं, जिससे आपका प्रोफाइल ज्यादा पॉपुलर होने के साथ अधिक लोग तक आपके Posts और Storys पहुंच सकता है।

instagram par story views kaise badhaye

Story फीचर में हमें अपने Life के स्पेशल Moments को अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर कर सकते है, जो की 24 घंटे बाद अपने आप ही डिलीट हो जाता है। अगर आपके इंस्टाग्राम स्टोरी पर Views कम आते हैं और आप सोच रहे है की आपके Instagram story को ज़्यादा से ज़्यादा लोग देखें। आपके साथ हो रहे इस समस्या का समाधान अब हो जायेगा।

Instagram Story पर Views कैसे बढ़ाए?

दोस्तों, अगर Instagram story पर व्यूज बढ़ाना हो तो उसके लिए कुछ खास स्टेप्स है, जिनके मदद से इस काम को पूरा किया जा सकता हैं। जब आप अपने स्टोरी को रोजाना अपडेट करते हैं, तो ऐसे में आपके फॉलोवर्स को नए और कुछ अलग देखने की आदत पड़ जाती है। जैसे कि Photo, Video, Pols और Quiz आदि।

यह न केवल आपके स्टोरीज को अधिक Attractive बनाता है बल्कि आपके Viewers को आपके प्रोफाइल Check-out करने पर मजबूर करेगा। इसके अलावा समय-समय पर Live sessions भी करें और अपनी स्टोरीज में उन live Sessions के Clips शेयर करें, Viewers को यह ज्यादा पसंद आएगा।

सही समय पर Content पोस्ट करना और हैशटैग (Hashtag) का यूज़ करना भी बहुत जरुरी है। क्योंकि, हैशटैग यूज़ करने से आपका पोस्ट Trend के साथ Viral होने का चांस बढ़ने के साथ यह आपके Views को बढ़ाने में मदद करता है। दोस्तों, अगर आप इन Steps को फॉलो करते है तो आप आसानी से अपने Instagram story पर Views बढ़ा सकते हैं।

Instagram Story पर Views कम आने का कारण

जब भी किसी Instagram story पर views कम आने लगते है, उन्हें ये लगता है की उनके फॉलोअर्स को उनका Story पसंद नही आ रहा है। कभी-कभी तो लोग घबरा जाते है और Google पर Search करते है ‘Instagram story views down problem solution in hindi’. तो चलिए आज हम आपको इसके बारे विस्तार से बताते है।

इंस्टाग्राम स्टोरी पर कम व्यूज आने के कई कारण हो सकते हैं। दोस्तों, पहला कारण यह हो सकता है कि आपके फॉलोअर्स उस समय ऑनलाइन नहीं थे जब आपने Story शेयर किया था। इसलिए उन्हें आपके Story की जानकारी नहीं मिली और Views कम दिख रहे है।

ऐसा भी हो सकता है की आपके द्वारा शेयर किया गया स्टोरी Interesting होने के बजाय Boring हो। इसके लिए आपको ध्यान रखन होगा की आप जब भी कुछ शेयर करे तो उसमे कुछ न कुछ पहले से अलग हो, क्योंकि लोग एक जैसा पोस्ट या स्टोरी देख-देख कर बोर हो जाते है। फिर आपके प्रोफाइल को नजरअंदाज करने लगते है।

इन्हें भी पढ़ें :-


निष्कर्स – दोस्तों, आशा करता हूँ की आपको यह “Instagram Story पर Views कैसे बढ़ाए” आर्टिकल अच्छा लगा होगा। यदि आपको यह पसंद आया हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।

Similar Posts