Google Pixel 6A Launch Date, Google Pixel 6A Price, Google Pixel 6A Display, Google Pixel 6A Camera, Google Pixel 6A RAM and Storage, Google Pixel 6A OS, Google Pixel 6A Battery mAh, Google Pixel 6A Processor

Google Pixel 6A होगी 28 जुलाई 2022 को लॉन्च, जाने कीमत और वैरिएंट और स्पेसिफिकेशन

Google के ब्रांड न्यू फ़ोन “Google Pixel 6A” Smartphone भारत में 28 जुलाई 2022 को लॉन्च होने जा रहा है. आपको बता दें की गूगल के इस Google Pixel 6A स्मार्टफ़ोन की सभी डिटेल्स और प्राइसिंग रिलीज़ से काफी पहले ही गूगल ने रिविल कर दिए थे.

Google Pixel 6A Launch Date, Google Pixel 6A Price, Google Pixel 6A Display, Google Pixel 6A Camera, Google Pixel 6A RAM and Storage, Google Pixel 6A OS, Google Pixel 6A Battery mAh, Google Pixel 6A Processor

और साथ ही अब इस Google Pixel 6A फ़ोन की प्री-आर्डर के लिए भी उपलब्ध हो चूका है. वैसे तो अनेको टेक ऑर्गेनाइजेशंस द्वारा Google Pixel 6A के फीचर को बारीकी से बताया गया है. तो चलिए निचे जानते है हम की Google Pixel 6A की भारत में कीमत क्या होगी?

Google Pixel 6A की कीमत भारत में

गूगल के इस ब्रांड न्यू Google Pixel 6A फ़ोन के 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत भारत में 43,999 रुपये रखी गई है. यह फोन Sage, Chalk और Charcoal रंग में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

Google Pixel 6A कहाँ मिलेगा?

अब बात आती है की Google Pixel 6A फ़ोन को कहाँ से खरीद सकते है? तो आपको बता दूं की Google Pixel 6A Smartphone 28 जुलाई 2022 से Flipkart पर खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाएगा. हालांकि फ्लिप्कार्ट ने इसके प्री-आर्डर लेने शुरू कर दिए हैं.

Google Pixel 6A के फीचर्स

Google Pixel 6A Display – गूगल ने अपने इस Google Pixel 6A में 6.1 इंच की स्क्रीन मिलेगी. जिससे Full HD+ पर 1080 x 2400 पिक्सेल का resolution मिलेगा. इसके साथ ही 60 HZ का रिफ्रेश रेट भी फोन में मिलता है.

Google Pixel 6A Camera – इस Google Pixel 6A में डुअल कैमरा फॉर्मेट दिया गया है. जिसमे 12.2 MP का मेन रियर कैमरे के साथ 12 MP का दूसरा अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें फ़्लैश लाइट भी मौजूद है. इस फोन में आपको 8 MP का फ्रंट कैमरा मिल जाता है.

Google Pixel 6A RAM and Storage – बात करे Google Pixel 6A फ़ोन की RAM और इंटरनल स्टोरेज की तो इसमें आपको 6 GB की रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगा.

Google Pixel 6A OS – वही Google ने अपने इस न्यू Google Pixel 6A फ़ोन में “Android 12” OS अपडेट दिया है.

Google Pixel 6A Battery – दोस्तों इस फ़ोन में आपको 4410mAh की बैटरी मिलेगी. साथ ही इसमें फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. गूगल के अनुसार इसमें 24 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है. लेकिन Extreme Battery Saver मोड से 72 घंटे तक भी फोन की बैटरी साथ दे सकती है.

Google Pixel 6A Processor – गूगल ने इस फोन में खुद का बनाया हुआ Google Tensor प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है.

Similar Posts