भारत को स्वतंत्र कराने में सुभाष चंद्र बोस की क्या भूमिका थी?
भारत को स्वतंत्र कराने में सुभाष चंद्र बोस की क्या भूमिका थी – नमस्कार दोस्तो! स्वागत हैं आपका Techly360.com हिन्दी ब्लॉग में. और आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे “Bharat Ko Swatantra Karane Mein Subhash Chandra Bose Ki Kya Bhumika Thi”? तो अगर आपके मन मे भी यही सवाल चल रहा था, तो इस सवाल का जवाब मैंने नीचे उपलब्ध करवा दिया हैं.
दोस्तों आप मे से बहुत सारे दोस्तों ने इस सवाल का जवाब जानने के लिए गूगल असिस्टेंट से जरूर पूछा होगा की “ओके गूगल भारत को स्वतंत्र कराने में सुभाष चंद्र बोस की क्या भूमिका थी”? और गूगल असिस्टेंट आपको इस सवाल से जुड़ी कई और सवाल और उसका उत्तर आपके साथ साझा करता हैं.
सवाल: भारत को स्वतंत्र कराने में सुभाष चंद्र बोस की क्या भूमिका थी?
दोस्तों सुभाष चंद्र बोस कौन हैं यह बात मुझे बताने की जरूरत नहीं, क्योकि पूरे विश्व को पता हैं की, सुभाष चंद्र बोस भारत माता के वीर पुत्र थे. उन्होने हमारे भारत देश को आजाद कराने के लिए देश के नाम अपना जीवन समर्पित कर दिया था. दोस्तों वे भारत के सबसे प्रतिष्ठित स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थे. सन् 1921 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हुए. और वे अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष और बंगाल राज्य कांग्रेस के सचिव भी थे. साथ ही उन्होंने एक समाचार पत्र भी शुरू किया था. जिसे हम सभी “स्वराज” समाचार पत्र नाम से जानते हैं.
निष्कर्ष – दोस्तों आपको यह “भारत को स्वतंत्र कराने में सुभाष चंद्र बोस की क्या भूमिका थी – Bharat Ko Swatantra Karane Mein Subhash Chandra Bose Ki Kya Bhumika Thi” का आर्टिकल कैसा लगा? निचे हमे कमेंट करके जरुर बताये. साथ ही इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर जरुर करे.