TCS
और इंफोसिस का फायदा बढ़ा,16.6% ज्यादा भाव पर टाटा कंसल्टेंसी खरीदेगी शेयर
3 IT कंपनियों विप्रो, इंफोसिस और TCS ने आज दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया. इसमें दो के फायदे में अच्छी बढ़त हुई है.
जबकि एक का फायदा करीबन बराबर रहा है. यह पहली बार हुआ है, जब तीन IT कंपनियों ने एक ही दिन अपना रिजल्ट जारी की हैं.
देश की सबसे बड़ी IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (TCS) को दिसंबर तिमाही में 9,769 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है.
TCS को 9,769 करोड़ का फायदा
एक साल पहले 8,701 करोड़ रुपए की तुलना में यह 12.3% ज्यादा है. कंपनी ने बताया कि इसका रेवेन्यू 16.3%बढ़कर
सालाना आधार पर 48,885 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले इसी समय में 42,015 करोड़ रुपए था.
कंपनी ने 7 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश घोषित किया है. इसकी रिकॉर्ड डेट 10 जनवरी है.
आज के भाव पर निवेशकों को 16.67% का फायदा मिलेगा. TCS 18 हजार करोड़ रुपए शेयर को निवेशकों से वापस खरीदेगी.