WhatsApp में किसी भी Group से कैसे निकले? – WhatsApp Group Se Exit Kaise Ho?

WhatsApp में किसी भी Group से कैसे निकले? – WhatsApp Group Se Exit Kaise Ho?

WhatsApp एक ऐसा App है जो हर किसी के स्मार्टफ़ोन के लिए जरुरी है। क्योंकि हम WhatsApp के ज़रिये आसानी से अपने दोस्तों, परिवार और रिश्तेदारों से बातचीत कर सकते हैं। लेकिन कई बार हमारे साथ ऐसा भी होता है कि हम किसी ऐसे WhatsApp Group में जुड़ जाते हैं जो हमें पसंद नहीं होता और हम उस Group से निकलना चाहते हैं। Group से निकलने का तरीका क्या है, यह जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

आज हम जानेंगे की WhatsApp Group से Exit कैसे हो सकते है? और साथ ही हम यह भी जानेंगे की क्या हम WhatsApp Group को अपने फ़ोन डिलीट कर सकते हैं? यहाँ हमने इसके बारें में विस्तार से बताया है।

WhatsApp में किसी भी Group से कैसे निकले? – WhatsApp Group Se Exit Kaise Ho?

Whatsapp में किसी भी Group से कैसे निकले?

किसी भी WhatsApp Group से निकलने का तरीका बिल्कुल आसन है, लेकिन सभी को इसके बारे में नहीं पता होता हैं और वे सिर्फ अपने चैट से ग्रुप को डिलीट कर यह सोचते है की हम इस ग्रुप से बहार हो गये है। कुछ समय बाद जब कोई नया संदेस उस ग्रुप में आता है तो वह ग्रुप फिर से चैट में दिखने लगता है।

अब यह आपके लिए चिंता का विषय नही रहेगा, क्योंकि अभी हम आपको कुछ ऐसे खास ट्रिक्स के बारे में बताएँगे जिसकी मदद से आप यह सिख जांयेंगे की कैसे आप उस WhatsApp Group से बहार निकल कर उसे Permanently Delete या अपने वाट्सऐप अकाउंट से Remove कर सकते हैं।

WhatsApp Group से निकलने और उसे Delete करने के लिए आप इन Steps को Follow करें।

Step 1. सबसे पहले अपने स्मार्टफ़ोन में WhatsApp Application को ओपन करें।

Step 2. अब आप उस ग्रुप में चैट बॉक्स में जाएँ, जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं।

Step 3. ग्रुप में आने के बाद उपर ग्रुप आइकॉन या नाम पर क्लिक करें।

Step 4. अब आप पेज को स्क्रॉल करें और निचे जाएँ, आपको Exit group पर क्लिक करें।

Step 5. आपको स्क्रीन पर एक Pop-up दिखेगा, आप फिर से Exit पर क्लिक करें।

Step 6. अब आपको एक Delete का आप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें और उस ग्रुप से बहार हो जाएं।

वर्तमान में WhatsApp के मालिक कौन है? – Who is the Owner of WhatsApp Now

दोस्तों, WhatsApp अब 2 बिलियन से अधिक लोगों के रोजमर्रा की जिंदगी से जुदा हुआ है, और यह लगभग 180 देशों में फैल चुका है। ऐसे में हर वह व्यक्ति जो WhatsApp यूज करता है यह जानना चाहता है की वर्त्तमान समय में WhatsApp के मालिक कौन है, और वे किस देश के निवासी है।

तो चलिए आज हम इसके बारें में भी थोड़ा सा जानकारी ले लेते है। दोस्तों, वर्तमान में WhatsApp का मालिक Meta कम्पनी है। और इसके CEO मार्क ज़ुकेरबर्ग (Mark Zuckerberg) है, जिन्होंने अपने बचपन में Facebook नमक सोशल मीडिया एप्लीकेशन बनाया था। जो आज लगभग हर वो इंसान यूज करता है जो इंटरनेट से जुड़ा हुआ है।

WhatsApp के मालिक मार्क ज़ुकेरबर्ग अमेरिकी नागरिक हैं। उनका जन्म 14 मई 1984 को व्हाइट प्लेन्स, न्यूयॉर्क में हुआ था। मार्क ज़ुकेरबर्ग ने अपनी शिक्षा एडस्ली हाई स्कूल, फिलिप्स एक्सेटर एकेडमी, और हार्वर्ड विश्वविद्यालय से पूरा किया। उन्हें बचपन से ही कंप्यूटर और इंटरनेट में काफी रुचि रही है, जिसे आगे चलकर उन्होंने अपना करियर बना लिया।


इन्हें भी पढ़े:-


निष्कर्स – दोस्तों आशा करता हूँ की आपको यह WhatsApp में किसी भी Group से कैसे निकले? का आर्टिकल अच्छा लगा होगा। यदि आपको यह पसंद आया हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर जरुर करे।

Similar Posts