MXmoto M16 Electric Bike: लुक के मामले में Harley भी रह जाएगा पीछे
समय के साथ साथ भारत में Electric Bikes की मांग बढती जा रही है| और ऐसे में अलग अलग कम्पनीया मार्केट में नयी इलेक्ट्रिक बाइक्स लॉन्च कर रही है. इन्ही में से एक है न्यू MXmoto M16 Electric Bike. जैसा इसका नाम, वैसा ही इसका लुक भी है.
यह बाइक देखने में पोपुलर Harley Davidson को टक्कर दे रही है. इस New Electric Bike को लोगो द्वारा बहुत ही पसंद भी किया जा रहा है. वही आपको बता दे की MXmoto M16 Electric Bike में आपको बहुत सारे नये और मजेदार फीचर्स भी मिल जाते है.
चलिए जानते है इस नई इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत और फीचर्स के बारे में|
MXmoto M16 Electric Bike की कीमत
अगर आपको इस बाइक की लुक बहुत ही पसंद आ रही है, तो मई आपको बता दूं की MXmoto M16 Electric Bike की भारत में शुरुआती कीमत महज Rs 1.98 लाख है. यानि ये बाइक आप 2 लाख के अन्दर ही खरीद सकते है. हालाँकि एक बार आपको इस बाइक के मजेदार फीचर्स देख लेने चाहिए|
MXmoto M16 Electric Bike के फीचर्स
फीचर्स को बात करे तो, एक इलेक्ट्रिक बाइक होने के चलते सबसे पहले हम बात करेंगे इसके बैटरी पॉवर की. तो इस बाइक में आपको 4 Kwh की लिथियम आयन बैटरी मिलती है| और कंपनी के अनुसार यह बैटरी एक बार फुल चार्ज करने पर 220 की.मी. की रेंज देने में सक्षम है|
MXmoto M16 Electric Bike में आपको अन्य कई फीचर्स जैसे Telescope, Navigation Button, Digital Speedometer, Odometer, USB Port, Fast Charging, SMS Alert, Alarm, Digital Console और Anti Lock Braking system मिलता है|
इस बाइक में आपको 4000 Watt BLDC Hub Motor मिलता है, जो की 140 किमी प्रति घंटे की स्पीड देने में मदद करता है| वही कंपनी का दावा है की यह बाइक मात्र 3 घंटे में चार्ज हो जाता है|