Vivo ने चुपके से लॉन्च किया धासू फ़ोन, फीचर्स देख आप भी बोलेंगे ओम्फो
Vivo Y76s (t1 version) को कंपनी ने चुपके से चाइना में लॉन्च कर दिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार यह फ़ोन Vivo Y76s का लेटेस्ट वर्शन है. कंपनी ने फ़ोन में Dimensity 810 chipset का इस्तेमाल किया है.
साथ ही 4100mAh बैटरी भी मिलेगी. चलिए निचे आपको Vivo Y76s (t1 version) के फीचर्स, प्राइस और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते है.
Vivo Y76s (t1 version) की भारत में कीमत
Vivo Y76s (t1 version) को कंपनी ने चीन में 1,899 Yuan में लॉन्च किया है. तो इसके अनुसार Vivo Y76s (t1 version) की भारत में कीमत करीब 21000 रूपये होगी. हालाँकि अभी भारत में इसके launching को लेकर कोई भी ऑफिसियल जानकारी नही है. Vivo Y76s (t1 version) तीन रंगो Star Diamond White, Galaxy White, and Starry Night Black में आता है.
Vivo Y76s (t1 version) के स्पेसिफिकेशन
Vivo Y76s (t1 version) में कंपनी ने 6.58-inch Full HD+ LCD waterdrop notch display दिया है. इसका डिस्प्ले resolution 2408 x 1080 pixels है. जो की 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है.
Vivo Y76s (t1 version) में कंपनी ने Android 12 OS और FunTouch OS UI दिया है. इसका फिंगरप्रिंट सेंसर पॉवर बटन में ही इंटीग्रेटेड है. फ़ोन में आपको 8 मेगापिक्सल की सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा.
वही बैक पैनल में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ 2 मेगापिक्सल का auxiliary lens देखने को मिलता है. Vivo Y76s (t1 version) 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.
Vivo Y76s (t1 version) में आपको Dimensity 810 chipset देखने को मिलेगा. फ़ोन में 4,100mAh battery 44W fast charging के साथ मिलेगा.