WhatsApp करते हैं यूज तो इन शॉर्टकट्स कमांड को कर लें याद, आयेंगे काम

क्या आप जानते हैं कि वॉट्सएप वेब पर कई और भी कमाल के फीचर्स हैं?

आज हम आपको बताएंगे वॉट्सएप वेब से जुड़े कुछ शॉर्टकट जो आपके बहुत काम आएंगे.

अगर आफ वॉट्सएप वेब पर किसी चैट को अर्काइव करना चाहते हैं, तो Ctrl + Alt + Shift + E बटन दबाएं.

1. चैट को अर्काइव करने के लिए

अगर आप भी किसी चैट को पिन करना चाहते हैं तो Ctrl + Alt + Shift + P बटन को प्रेस करें.

2. चैट को पिन करने के लिए

चैट को सर्च करने के लिए आपको Ctrl + Alt + Shift + F बटन प्रेस करना होगा.

3. चैट को सर्च करने के लिए

म्यूट करने के लिए आपको Ctrl + Alt + Shift + M बटन दबाना होगा.

4. म्यूट करने के लिए

वॉट्सएप वेब के जरिये चैट डिलीट करना चाहते हैं तो आपको Ctrl + Alt + Backspace बटन दबाना होगा.

5. चैट डिलीट करने के लिए

वॉट्सएप वेब के जरिये नया ग्रुप बनाने के लिए आपको Ctrl + Alt + Shift + N बटन दबाना होगा.

6. नया ग्रुप बनाने के लिए

आपको अगर एक्सेस सेटिंग्स की जरूरत महसूस होती है तो बिना समय बर्बाद किए Ctrl + Alt + , (कोमा) प्रेस करें.

7. एक्सेस सेटिंग के लिए