WhatsApp में Voice Message Preview फीचर को ऐसे करें इस्तेमाल, जाने

WhatsApp ने यूजर्स के लिए वॉयस मैसेज प्रीव्यू फीचर को हाल ही में लॉन्च किया है.

इस फीचर के जरिए यूजर अपने रिकॉर्ड किए वॉयस मैसेज को किसी थ्रेड या ग्रुप चैट में शेयर करने से पहले प्रिव्यू कर सकते हैं.

मैसेज में ऑडियो की क्वालिटी को चेक करने के लिए आप उसे भेजने से पहले प्लेबैक भी कर सकते हैं.

वॉट्सऐप ने वॉयस मैसेज प्रिव्यू को एंड्रॉयड और आईओएस के साथ ही वेब और डेस्कटॉप के लिए भी दिया है.

स्टेप्स पर आगे बढ़ने से पहले आप यह जांच लें कि आपके स्मार्टफोन में वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन है.

1. अपने वॉट्सऐप में किसी इंडिविजुअल या ग्रुप चैट को खोलें.

2. मैसेज टेक्स्टबॉक्स के सामने दिए माइक्रोफोन के बटन पर टैप करके होल्ड करें और हैंड्स फ्री रिकॉर्डिंग को लॉक करने के लिए स्लाइड करें.

3. अब बोलना शुरू करें. रिकॉर्डिंग को समाप्त करने के लिए स्टॉप बटन पर टैप करें.

4. अपनी रिकॉर्डिंग को सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं. आप सीक बार की मदद से रिकॉर्डिंग के किसी भी हिस्से पर जा सकते हैं.